चीनी मिल की अधूरी जानकारी पर सरकार सख्त, डिस्पैच मामलों पर मांगा जवाब
चीनी मिल की अधूरी जानकारी पर सरकार सख्ती दिखा रही है. सरकार ने मिलों को चीनी डिस्पैच संबंधित पूरी जानकारी मुहैया कराने को कहा है.
चीनी मिल की अधूरी जानकारी पर सरकार सख्त, डिस्पैच मामलों पर मांगा जवाब
चीनी मिल की अधूरी जानकारी पर सरकार सख्त, डिस्पैच मामलों पर मांगा जवाब
Government strict on incomplete information of sugar mill: चीनी मिल की अधूरी जानकारी पर सरकार सख्ती दिखा रही है. सरकार ने मिलों को चीनी डिस्पैच संबंधित पूरी जानकारी मुहैया कराने को कहा है. GST, डिस्पैच डाटा और स्टॉक होल्डिंग में मिसमैच के मामले सामने आए हैं. इस पर सरकार मिलों को चीनी डिस्पैच संबंधित पूरी जानकारी मुहैया कराने को कहा है.
बिक्री डेटा को लेकर दी जा रही अधूरी जानकारी
चीनी मिल्स की तरफ से नवंबर-23 से जनवरी-24 के दौरान जीएसटी रिटर्न में चीनी मिलों द्वारा प्रस्तुत चीनी की बिक्री डेटा में मिल्स में अधूरी जानकारी दी जा रही है. HSN code 17011490 and 17019990 में चीनी मिलें जीएसटीआर 1 की तालिका-12 में प्रति माह बेची गई. चीनी की HSN code वार जानकारी उपलब्ध नहीं करा रही हैं.
उल्लंघन कर रही कंपनियों पर होगी कार्रवाई
सरकार ने जारी का निर्देश में कहा है कि मिलों को GSTR1 की तालिका-12 में HSN code की जानकारी अनिवार्य रूप से देनी होगी. सरकार ने जांच में पाया कि कुछ चीनी मिलें मासिक स्टॉक होल्डिंग सीमा का उल्लंघन कर रही हैं और जानबूझकर NSWS पोर्टल पर P-II फॉर्म में वास्तविक जानकारी नहीं दे रहीं है. सरकार ने स्पष्ट किया कि निर्देशों का अनुपालन न करने को गंभीरता से लिया जाएगा और आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 और चीनी (नियंत्रण) आदेश, 1966 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
09:40 AM IST