चीन, कोरिया, इंडोनेशिया से इम्पोर्टेड ऑप्टिकल फाइबर पर लगेगी एंटी डंपिंग ड्यूटी! DGTR ने की सिफारिश
कॉमर्स मिनिस्ट्री की यूनिट DGTR ने चीन, कोरिया और इंडोनेशिया से एक खातर तरह के ऑप्टिकल फाइबर के इम्पोर्ट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है. घरेलू इंडस्ट्री को सस्ते इम्पोर्ट से बचाने के लिए यह सिफारिश की गई है.
(Representational Image)
(Representational Image)
कॉमर्स मिनिस्ट्री की यूनिट DGTR ने चीन, कोरिया और इंडोनेशिया से एक खातर तरह के ऑप्टिकल फाइबर के इम्पोर्ट पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है. घरेलू इंडस्ट्री को सस्ते इम्पोर्ट से बचाने के लिए यह सिफारिश की गई है. अथॉरिटी ने डंपिंग की शिकायत के बाद जांच की और उसके नतीजों के आधार पर यह सुझाव दिया है.
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमिडिज (DGTR) ने इन देशों से इम्पोर्ट होने वाले 'डिस्पर्सन अनशिफ्टेड सिंगल-मोड ऑप्टिकल फाइबर' को डंप करने की जांच करने के बाद यह सिफारिश की है. बिरला फुरुकावा फाइबर ऑप्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने घरेलू उद्योग की ओर से इस प्रोडक्ट पर एंटी डंपिंग जांच शुरू करने के लिए कहा था. डीजीटीआर ने अपनी जांच में पाया कि इम्पोर्ट के चलते घरेलू इंडस्ट्री को नुकसान हुआ है.
DGTR ने अपनी जांच के नतीजों में यह पाया कि घरेलू उद्योग को डंप किए गए इम्पोर्ट के कारण मैटीरियल लॉस हुआ है. DGTR ने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि भारतीय बाजार में डंप किए गए इम्पोर्ट की मौजूदगी से आवेदक बिक्री की लागत से कम कीमतों पर प्रोडक्ट बेचने के लिए मजबूर है, जिससे नुकसान हुआ और घरेलू उद्योग के प्रॉफिटेबिलिटी स्टैंडर्ड पर बुरा असर प्रभाव पड़ा है. इसलिए अथॉरिटी ने घरेलू इंडस्ट्री को नुकसान से बचाने के लिए एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:18 PM IST