चावल एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध में ढील दे सकती है सरकार, KRBL, LT Foods जैसी कंपनियों के लिए अच्छी खबर
KRBL, LT Foods समेत चावल एक्सपोर्ट से जुड़ी कंपनियों के लिए अच्छी खबर है. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री की अध्यक्षता वाली GoM की अगली बैठक में फैसला हो सकता है.
केंद्र सरकार चावल एक्सपोर्ट लगे प्रतिबंध में ढील दे सकती है. KRBL, LT Foods समेत चावल एक्सपोर्ट से जुड़ी कंपनियों के लिए अच्छी खबर है. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री की अध्यक्षता वाली GoM की अगली बैठक में फैसला हो सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, चावल एक्सपोर्ट पर रोक को MEP के साथ मंजूरी के प्रस्ताव पर सहमति की संभावना है. सरकार Parboiled Rice एक्सपोर्ट पर ड्यूटी को भी घटा सकती है. बासमती एक्सपोर्ट MEP को लेकर विचार जारी है. लेकिन इसपर फैसला आगे लिया जा सकता है.
इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स की तरफ से MEP को $950/टन से घटाकर $800/टन करने का प्रस्ताव आया था. 5 जुलाई को वाणिज्य मंत्रालय में बैठक हुई. जानकारी के मुताबिक प्रस्ताव GoM को भेजा गया है.
#ZBizExclusive | चावल एक्सपोर्ट पर लगे रोक में ढील दे सकती है सरकार, गृहमंत्री की अध्यक्षता वाली GoM की बैठक में फैसला संभव- सूत्र
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 9, 2024
जानिए पूरी डिटेल्स #RiceExport #Rice #Export #GoMMeeting @pandeyambarish pic.twitter.com/WrfIIAS0nY
08:40 AM IST