Petrol-Diesel Price Today: 9 अक्टूबर के लिए जारी हो गए दाम, जान लें आपके शहर का हाल
Petrol-Diesel Price Today: OMCs अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट करती हैं, अगर कीमतों को कोई बदलाव होता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है. लेकिन 9 अक्टूबर को भी पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
Petrol-Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट और क्रूड के भाव में तेजी देखने को मिल रही है. ब्रेंट और क्रूड में आधे-आधे फीसदी की बढ़ोतरी है और घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. लगातार 9 अक्टूबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को हर दिन जारी करती हैं. OMCs अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट करती हैं, अगर कीमतों को कोई बदलाव होता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है. लेकिन 9 अक्टूबर को भी पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
दूसरे शहरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के भाव
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
बेंगलुरु 101.94 87.89
लखनऊ 96.57 89.76
नोएडा 96.79 89.96
गुरुग्राम 97.18 90.05
चंडीगढ़ 96.20 84.26
पटना 107.24 94.04
कुछ राज्यों में बदला है भाव
केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वैसे तो कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन कुछ राज्यों ने अपने यहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया है. इनमें पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे शहर शामिल हैं. पंजाब में पेट्रोल 48 पैसे सस्ता हुआ है तो राजस्थान में पेट्रोल के भाव में 6 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 पैसे का इजाफा हुआ है.
OMCs जारी करती हैं भाव
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं.
आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:30 AM IST