UPI की नई उड़ान! अब नेपाली व्यापारियों को यूपीआई के जरिए कर सकेंगे पेमेंट
UPI in Nepal: यूपीआई उपयोगकर्ता नेपाली व्यापारियों को क्यूआर कोड (QR Codes) स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं.
पड़ोसी देश में यूपीआई से भुगतान शुरू हुआ है. (File Image)
पड़ोसी देश में यूपीआई से भुगतान शुरू हुआ है. (File Image)
UPI Payments: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) अब पड़ोसी देश नेपाल में भी उपलब्ध है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यूपीआई उपयोगकर्ता नेपाली व्यापारियों को क्यूआर कोड (QR Codes) स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं. पिछले साल सितंबर में एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) और नेपाल के सबसे बड़े भुगतान नेटवर्क फोनेपे पेमेंट सर्विस (Fonepay Payment Service) के बीच एक समझौता हुआ था. इसके तहत ही पड़ोसी देश में यूपीआई से भुगतान शुरू हुआ है.
फोनपे नेटवर्क में शामिल व्यापारी ले पाएंगे UPI पेमेंट
बयान में कहा गया कि अपने पहले चरण में भारतीय उपभोक्ता यूपीआई-एनेबल्ड ऐप का इस्तेमाल करके नेपाल के अलग-अलग व्यावसायिक दुकानों में तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यूपीआई भुगतान (UPI Payments) कर सकेंगे. फोनपे नेटवर्क में शामिल व्यापारी भारतीय ग्राहकों से यूपीआई भुगतान ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि के दिन Maharatna PSU ने किया 85% डिविडेंड का ऐलान, 3 महीने में शेयर ने दिया 100% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एनआईपीएल (NIPL) के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर रितेश शुक्ला ने कहा, यह पहल न केवल डिजिटल पेमेंट सेगमेंट में इनोवेशन करने की हमारी प्रतिबद्धता को, बल्कि व्यापार के लिए नए रास्ते बनाने और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए हमारे समर्पण को भी दर्शाती है. फोनेपे (Fonepay) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिस दिवस कुमार ने कहा, मुझे भरोसा है कि यह सीमा पार भुगतान समाधान दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों, वाणिज्य और पर्यटन में उल्लेखनीय सुधार करेगा.
ये भी पढ़ें- इन किसानों को नहीं मिलेगा PM Kisan Samman Nidhi का फायदा, सरकार ने दी बड़ी जानकारी
08:20 PM IST