महानगर गैस ने CNG की कीमत 8 रुपए और PNG की कीमत में 5 रुपए की कटौती की, जानिए मुंबई में लेटेस्ट रेट
महानगर गैस लिमिटेड ने CNG की कीमत में 8 रुपए प्रति किलोग्राम और PNG की कीमत में 5 रुपए प्रति यूनिट की कटौती का ऐलान किया है. नई दर आज रात से लागू हो जाएगी. जानिए मुंबई में CNG का लेटेस्ट रेट अब क्या हो गया है.
MGL reduces CNG Price: नैचुरल गैस की कीमत तय होते ही महानगर गैस लिमिटेड ने बड़ा फैसला किया है. MGL ने CNG और PNG के लिए कीमत में कटौती का ऐलान किया है. महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी गैस की कीमत 8 रुपए घठाकर 79 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया है. पीएनजी गैस की कीमत 5 रुपए घटाकर 49 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई. नई दर 7 अप्रैल की मिडनाइट से लागू होगी. वर्तमान में मुंबई में सीएनजी गैस का भाव 87 रुपए प्रति किलो और पीएनजी गैस की कीमत 54 रुपए प्रति यूनिट है.
प्राइसिंग का नया फॉर्म्युला तय किया गया है
हाल ही में सरकार ने नैचुरल गैस के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए प्राइसिंग का नया फॉर्म्युला तय किया है. सरकार घरेलू नैचुरल गैस के इस्तेमाल को ट्रांसपोर्टेशन समेत अन्य कामों में बढ़ाना चाहती है. इसकी मदद से क्लीन एंड ग्रीन इंडिया प्रोग्राम को मदद मिलेगी. इससे पहले फरवरी महीने में महानगर गैस ने CNG की कीमत में 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम की कटौती की थी.
पेट्रोल के मुकाबले मुंबई में CNG 49 परसेंट सस्ती
महानगर गैस ने कहा कि अब CNG गैस पेट्रोल के मुकाबले 49 फीसदी सेविंग कर रही है, जबकि डीजल के मुकाबले यह अभी भी 16 फीसदी सस्ती है. दरअसल आज ही सरकार ने अप्रैल महीने के लिए नैचुरल गैस की कीमत तय की है. 8 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के लिए नैचुरल गैस की कीमत 7.92 डॉलर प्रति mmbtu (दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट) तय की गई है. 1-7 अप्रैल के यह दर 9.16 डॉलर प्रति mmbtu है.
दिल्ली में करीब 6 रुपए सस्ती हो सकती है CNG गैस
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इस फैसले के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपए प्रति किलो से घटकर 73.59 रुपए प्रति किलो और पीएनजी की कीमत 53.59 रुपए प्रति हजार घन मीटर से घटकर 47.59 रुपए प्रति हजार घन मीटर हो जाएगी. संभव है कि बहुत जल्द दिल्ली में संचालित इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी IGL भी कीमत में कटौती कर सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:58 PM IST