LPG Connection Rate Hike: कमर्शियल एलपीजी कनेक्शन लेने देना होगा इतना डिपॉजिट, बढ़ी हुई दरें आज से लागू
LPG Connection Rate Hike: कमर्शियल एलपीजी कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट की दरों को बढ़ा दिया है. ये नई दरें 28 जून (मंगलवार) से लागू हो गई हैं.
LPG Connection Rate Hike: अब कमर्शियल एलपीजी कनेक्शन लेने पर पहले के मुकाबले ज्यादा सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा. तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी कनेक्शन के बाद अब व्यावसायिक यानी कि कमर्शियल एलपीजी कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट की दरों को बढ़ा दिया है. ये नई दरें 28 जून (मंगलवार) से लागू हो गई हैं. अब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी कनेक्शन पर 2550 रुपए के बजाय 3600 रुपए देने होंगे. यानी कि 19 किलो वाले गैस कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट पर सीधे-सीधे 1050 रुपए बढ़ा दिए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
47.5 किलो वाले कनेक्शन के लिए कितने देने होंगे
TRENDING NOW
19 किलोग्राम वाले गैस कनेक्शन पर 1050 रुपए बढ़ाए जाने के बाद 47.5 किलो वाले गैस कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट की दरों को भी बढ़ा दिया है. 47.5 किलो वाले गैस कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट की दर को बढ़ाकर तेल कंपनियों ने 7350 रुपए कर दिया है. पहले इस कनेक्शन के लिए 6450 रुपए देने होते थे लेकिन इसमें भी 900 रुपए प्रति गैस कनेक्शन का इजाफा किया है.
LOT के साथ 19 और 47.5 किलो वाले कनेक्शन के दाम
LOT के साथ 19 किलो वाले गैस कनेक्शन के दाम में भी इजाफा किया है. कनेक्शन के दाम में 4800 रुपए से बढ़ोतरी कर इसे 5850 रुपए कर दिया है. इसके अलावा LOT के साथ 47.5 किलो वाले गैस कनेक्शन के दाम 8700 रुपए से बढ़ाकर 9600 रुपए कर दिया है.
घरेलू एलपीजी गैस कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट में किया था इजाफा
बता दें कि 16 जून को ऑयल मार्केटिंग ने घरेलू एलपीजी गैस कनेक्शन के वन टाइम डिपॉजिट दर को बढ़ाया था. घरेलू एलपीजी गैस कनेक्शन में डिपॉजिट रेट को 1450 रुपए से बढ़ाकर 220 रुपए कर दिया है, यानी कि घरेलू गैस कनेक्शन में 750 रुपए का इजाफा किया है.
12:47 PM IST