लोकसभा चुनाव से पहले महंगाई के मोर्चे पर आई राहत भरी खबर, 10 महीने के निचले स्तर पर पहुंची खुदरा महंगाई
Inflation Data March 2024: लोकसभा चुनाव से पहले सरकार को महंगाई के मोर्चे पर राहत भरी खबर आई है. मार्च में खुदरा, खाद्य महंगाई दर में गिरावट दर्ज हुई है. जानिए क्या कहते हैं आंकड़े.
Inflation Data March 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सरकार के लिए महंगाई के मोर्चे में राहत भरी खबर आई है. मार्च में खुदरा महंगाई दर 10 महीने के निचले स्तर पर 4.85 फीसदी हो गई है. फरवरी में ये 5.09 फीसदी थी. इसके अलावा खाद्य महंगाई दर में भी गिरावट दर्ज हुई है. मार्च में खाद्य महंगाई दर 8.66 फीसदी से घटकर 8.52 फीसदी हो गई है. यही नहीं, मार्च के महीने में सब्जी और दाल के दामों में भी गिरावट आई है. इसके अलावा जूते-चप्पल भी सस्ते हुए हैं. यही नहीं, फरवरी में आईआईपी 5.7 फीसदी है. ये जनवरी में 3.8 फीसदी था.
Inflation Data March 2024: शहरी महंगाई में आई गिरावट, ग्रामीण महंगाई बढ़ी, घटे सब्जी और दालों के दाम
भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च में शहरी महंगाई दर 4.78 फीसदी से घटकर 4.14 फीसदी (MOM) हो गई है. हालांकि, इस दौरान ग्रामीण महंगाई में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. ग्रामीण महंगाई फरवरी के 5.34 फीसदी बढ़कर 5.45 फीसदी हो गई है. मार्च के महीने में सब्जी और दाल की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है. सब्जी की महंगाई दर 28.34 फीसदी हो गई है, जो फरवरी के महीने में 30.25 फीसदी थी. इसके अलावा दाल की महंगाई दर 18.90 फीसदी से घटकर 17.1 फीसदी (MOM) हो गई.
Inflation Data March 2024: बिजली, ईंधन की महंगाई दर में आई गिरावट, 2.77 फीसदी रही हाउसिंग महंगाई
NSSO के आंकड़ों के मुताबिक मार्च में बिजली, ईंधन महंगाई दर -0.77 फीसदी से घटकर -3.24 फीसदी (MoM) हो गई है. कपड़े, जूते-चप्पल महंगाई दर 3.14 फीसदी से घटकर 2.97 फीसदी है. इसके अलावा हाउसिंग महंगाई दर 2.88 फीसदी से घटकर 2.77 फीसदी (MoM) हो गई है. आरबीआई ने अप्रैल से जून की तिमाही में महंगाई दर 4.9 फीसदी और सितंबर तिमाही में ये 3.8 फीसदी तक रहने का अनुमान जताया है. केंद्रीय बैंक के अनुमान के अनुसार सामान्य मानसून के कारण इस वित्त वर्ष खुदरा महंगाई 4.5 फीसदी रह सकती है.
IIP Data Feb 2024: माइनिंग ग्रोथ बढ़कर हुई आठ फीसदी, मैन्यूफैक्चरिंग ग्रोथ में भी हुई बढ़ोत्तरी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
आईआईपी के आंकड़ों की बात करें तो फरवरी में माइनिंग ग्रोथ 4.8 फीसदी से बढ़कर 8 फीसदी (YOY) हुआ. इसके अलावा मैन्यूफैक्चरिंग ग्रोथ सालाना आधार पर 5.9 फीसदी से घटकर पांच फीसदी हो गई है. इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ 8.2 फीसदी से घटकर 7.5 फीसदी रही.प्राइमरी गुड्स आउटपुट ग्रोथ सालाना आधार पर सात फीसदी से घटकर 5.9 फीसदी और कैपिटल्स गुड् ग्रोथ सालाना आधार पर 11 फीसदी से घटकर 1.2 फीसदी हो गया है. इंटरमीडिएट गुड्स आउटपुट ग्रोथ 1 फीसदी से बढ़कर 9.5 फीसदी (YOY) हो गया है.
06:53 PM IST