भारत ने 2023-24 में अब तक रिकॉर्ड 41 हजार से ज्यादा पेटेंट दिए, युवाओं ने किए जमकर आवेदन
भारत सरकार के बौद्धिक संपदा (IP) कार्यालय के पेटेंट, डिजाइन एवं ट्रेडमार्क महानियंत्रक उन्नत पंडित ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष में सर्वाधिक 41,010 पेटेंट जारी किए गए हैं.
बौद्धिक संपदा (intellectual property) क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को शिक्षा जगत से उद्योग के लिए कमर्शियल इस्तेमाल लायक बौद्धिक संपदा के विकास का आह्वान करते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष में सर्वाधिक 41,010 पेटेंट जारी किए गए हैं. पिछले वित्त वर्ष में लगभग 34,000 पेटेंट दिए गए थे.
नवंबर तक 41,010 पेटेंट
भारत सरकार के बौद्धिक संपदा (IP) कार्यालय के पेटेंट, डिजाइन एवं ट्रेडमार्क महानियंत्रक उन्नत पंडित ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष में अबतक के सर्वाधिक पेटेंट आवंटित किए हैं. पंडित ने उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, इस साल नौ नवंबर तक 41,010 पेटेंट दिए गए थे जबकि वित्त वर्ष के अभी पांच महीने बचे हैं. हमारी सोच यह है कि IP आवेदनों का निपटान कर दिया जाए और उन्हें लागू किया जाए.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उद्योग को बौद्धिक संपदा (IP) (पेटेंट) के संदर्भ में साझेदारी करनी चाहिए. शिक्षा जगत को ऐसे बौद्धिक संपदा (IP) के विकास पर काम करना चाहिए जो उद्योग के लिए वाणिज्यिक इस्तेमाल के हों.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
पेटेंट आवेदनों में 31.6 फीसदी की वृद्धि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि भारत में पेटेंट आवेदनों में वृद्धि यहां के युवाओं के बढ़ते नवोन्वेषी उत्साह को दर्शाती है और यह आने वाले समय के लिए एक सकारात्मक संकेत है. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2022 में भारतीयों की तरफ से दाखिल पेटेंट आवेदनों में 31.6 फीसदी की वृद्धि हुई. इस तरह भारत लगातार 11वें साल शीर्ष 10 पेटेंट आवेदकों में आगे रहा.
05:59 PM IST