पेटेंट दवाओं को बढ़ावा देने की पहल, मैन्युफैक्चरिंग लिए नीति बनाने पर विचार कर रही है सरकार
Patented drugs: मनसुख मांडविया ने कहा कि, आज 3,500 से ज्यादा फार्मा कंपनियों और 10,500 से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के साथ भारत में जेनेरिक दवा बनाने वाली कंपनियों की संख्या सबसे ज्यादा है.
सरकार पेटेंट दवाओं को बढ़ावा देने के लिए नीति लाने पर विचार कर रही है. (फोटो: pixabay.com)
सरकार पेटेंट दवाओं को बढ़ावा देने के लिए नीति लाने पर विचार कर रही है. (फोटो: pixabay.com)
Patented drugs: केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि सरकार भारत में पेटेंट दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए एक नीति लाने पर विचार कर रही है. उन्होंने फार्मा और मेडिकल डिवाइस क्षेत्र के 7वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के मौके पर कहा कि देश पहले ही जेनेरिक दवाओं के लिए ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के रूप में स्थापित हो चुका है, लेकिन इससे आगे जाने और पेटेंट दवाओं के क्षेत्र में भी पैठ बनाने की जरूरत है.
Addressed curtain-raiser press conference on the 7th edition of India Pharmaceutical & Medical Devices 2022, from 25th - 27th April.
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) April 22, 2022
We will engage with industry & academia to chalk the roadmap for Pharma & Medical Devices for the next 25 years.
📖 https://t.co/KnRM4lT8MK pic.twitter.com/ElbnG8fdtU
10,500 से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स
जेनेरिक दवाएं वे हैं, जिनका पेटेंट खत्म हो चुका है और मूल कंपनी के अलावा दूसरी कंपनियों को भी उसके मैन्युफैक्चरिंग की अनुमति है. मांडविया ने कहा कि आज 3,500 से ज्यादा फार्मा कंपनियों और 10,500 से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के साथ भारत में जेनेरिक दवा बनाने वाली कंपनियों की संख्या सबसे ज्यादा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि अमेरिका में खपत होने वाली चार गोलियों में से एक भारत में बनती है. ऐसे ही दुनिया में खपत होने वाली पांच गोलियों में एक भारत में बनती है. मांडविया ने कहा, ‘‘लेकिन, हम भारत में पेटेंट दवाओं के विनिर्माण को कैसे बढ़ावा दें? हम भारत में पेटेंट दवाओं के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक नीति लाने पर विचार कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि इस बारे में सरकार उद्योग के साथ चर्चा करेगी और विभिन्न मसलों पर उनकी राय ली जाएगी.
09:29 PM IST