इंडियन इकोनॉमी साल 2030 तक जापान को छोड़ देगी पीछे, जानिए दुनिया में कितने नंबर पर है भारत
आईएचएस मार्किट रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का बाजार मूल्य पर जीडीपी के वर्ष 2021 के 2,700 अरब डॉलर से बढ़कर साल 2030 तक 8,400 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है.
भारत के अगले दशक में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था (Indian economy) बने रहने की संभावना है.
भारत के अगले दशक में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था (Indian economy) बने रहने की संभावना है.
Indian economy to overtake Japan: देश की अर्थव्यवस्था को लेकर पॉजिटिव संकेत हैं. ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत साल 2030 तक जापान को पीछे छोड़कर एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, उस समय तक भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का आकार जर्मनी और ब्रिटेन से भी आगे हो जाने और दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था (Indian economy) बनने की संभावना है. आईएचएस मार्किट की शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
फिलहाल भारत दुनिया की छठी बड़ी अर्थव्यवस्था
खबर के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए यह दशक काफी अच्छा रहने की संभावना जताई गई है. भारत इस समय अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी एवं ब्रिटेन के बाद दुनिया की छठी बड़ी अर्थव्यवस्था है. आईएचएस मार्किट रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का बाजार मूल्य पर जीडीपी के वर्ष 2021 के 2,700 अरब डॉलर से बढ़कर साल 2030 तक 8,400 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है.
चीन के बाद एशिया-प्रशांत क्षेत्र की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत
इस तेज रफ्तार वाली ग्रोथ से भारतीय जीडीपी का आकार 2030 तक जापान से आगे (Indian economy to overtake Japan by 2030) निकल जाएगा जिससे भारत चीन के बाद एशिया-प्रशांत क्षेत्र की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. इसके साथ ही भारत की जीडीपी उस समय तक जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन को भी आकार के मामले में पीछे छोड़ चुकी होगी. मार्किट की रिपोर्ट कहती है कि कुल मिलाकर भारत के अगले दशक में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था (Indian economy) बने रहने की संभावना है. इस उच्च वृद्धि दर को लंबे समय के परिदृश्य में कई अहम कारकों से समर्थन मिलने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मध्य वर्ग दे रहा मजबूती
तेजी से बढ़ता मध्य वर्ग का आकार भारत में उपभोक्ता व्यय को मजबूती दे रहा है जिससे साल 2030 तक देश का उपभोक्ता व्यय दोगुना होकर तीन अरब डॉलर होने की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 8.2 फीसदी रहने का अनुमान है जबकि वर्ष 2020-21 में इसमें 7.3 फीसदी की गिरावट आई थी.
08:01 PM IST