India-UK FTA: भारत-ब्रिटेन ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत एडवांस स्टेज में, इस महीने के अंत तक समझौते पर हो सकते हैं हस्ताक्षर
India-UK FTA: वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा, बातचीत अग्रिम चरण में है. इस पर काम चल रहा है और हम मतभेदों को दूर कर रहे हैं.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
India-UK FTA: भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के लिए बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है और दोनों पक्ष बाकी बचे मुद्दों पर मतभेदों को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं. वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा, बातचीत अग्रिम चरण में है. इस पर काम चल रहा है और हम मतभेदों को दूर कर रहे हैं. हमें इन वार्ताओं के पूरा होने तक इंतजार करना चाहिए. बातचीत का 13वां दौर अभी जारी है.
ये टिप्पणी इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों पक्षों को इस महीने वार्ता खत्म होने की उम्मीद है और इस महीने के अंतिम हफ्ते में समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. बातचीत के 26 अध्यायों में ज्यादातर पूरे हो चुके हैं और बाकी बचे मुद्दों पर सहमति बनाने के लिए अलग-अलग स्तरों पर उच्च-स्तरीय वार्ता जारी है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
ये भी पढ़ें- मशीन बैंक खोलकर करें कमाई, सरकार दे रही ₹10 लाख
इस संबंध में ब्रिटेन से एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल यहां आया है. इससे पहले बर्थवाल के नेतृत्व में एक टीम हाल ही में लंदन में थी.
07:12 PM IST