India Q3 GDP growth rate: दिसंबर तिमाही के लिए आ गया जीडीपी का डेटा, ग्रोथ रेट 4.4% रहा
India Q3 GDP growth rate: तीसरी तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ का डेटा आ गया है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 4.4 फीसदी रहा जो एक साल पहले 5.2 फीसदी रहा था.
India Q3 GDP Data: चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर के लिए जीडीपी ग्रोथ का डेटा जारी किया गया है. Q3 में देश की अर्थव्यवस्था में वृद्धि की रफ्तार अनुमान से कमजोर रही. दिसंबर तिमाही में ग्रोथ रेट 4.4 फीसदी रहा. सरकार का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2022-23 में ग्रोथ रेट 7 फीसदी रहेगा. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी रहा था, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में ग्रोथ रेट 5.2 फीसदी रहा था.
GVA ग्रोथ रेट 4.6 फीसदी रहा
सरकार ने चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 के लिए जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 7 फीसदी पर बरकरार रखा है, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ग्रोथ का अनुमान 9.1 फीसदी रखा गया है. चालू वित्त वर्ष के लिए GVA ग्रोथ का अनुमान 6.7 फीसदी से घटाकर 6.6 फीसदी कर दिया है. तीसरी तिमाही के लिए GVA 4.6 फीसदी रहा जो एक साल पहले 4.7 फीसदी था.
🔸अक्टूबर-दिसंबर GDP ग्रोथ 4.4%
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 28, 2023
🔸#GDP ग्रोथ 5.2% से घटकर 4.4% (YoY)
Zee Business LIVE 📺https://t.co/4yiWEnvCoy pic.twitter.com/XK5b2EtLWP
एग्री ग्रोथ रेट 3.7 फीसदी रहा
दिसंबर तिमाही में एग्रीकल्चर ग्रोथ रेट 3.7 फीसदी रहा जो सितंबर तिमाही में 2.4 फीसदी रहा था. एक साल पहले समान तिमाही में एग्री ग्रोथ रेट 2.3 फीसदी रहा था. सर्विस सेक्टर का ग्रोथ तीसरी तिमाही में 6.2 फीसदी रहा जो एक साल पहले 7.6 फीसदी रहा था. इंडस्ट्रीज का ग्रोथ 2.43 फीसदी रहा जो एक साल पहले 1.64 फीसदी रहा था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:25 PM IST