Q3 में Gold की डिमांड में 18% का बड़ा उछाल, 248 टन सोने की रही मांग : WGC
Q3 में भारत में गोल्ड की मांग सालाना आधार पर 18 फीसदी उछाल के साथ 248 टन से अधिक रही. इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती के कारण मांग में तेजी आई है.
India Gold demand trends.
India Gold demand trends.
भारत की सोने की मांग इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में 18 फीसदी की वृद्धि के साथ 248.3 टन रही. सोने के आयात शुल्क में कमी के परिणामस्वरूप आभूषण की मांग में सुधार हुआ है. विश्व स्वर्ण परिषद (WGC) ने बुधवार को तीसरी तिमाही 2024 स्वर्ण मांग प्रवृत्ति रिपोर्ट पेश की. पिछले वर्ष की इसी तिमाही में सोने की कुल मांग 210.2 टन थी. रिपोर्ट के अनुसार, सोने की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं, इसलिए निवेशकों में कीमतों में गिरावट का इंतजार करने की प्रवृत्ति बढ़ सकती है.
पूरे साल में गोल्ड की मांग 750 टन रह सकती है
पूरे साल सोने की मांग 700-750 टन के दायरे में रहने की संभावना है, जो पिछले साल से थोड़ी कम है. धनतेरस और शादियों के मद्देनजर सोने की कुल मांग बढ़ने की संभावना भी है. भारत की सोने की मांग 2023 में 761 टन रही थी. आभूषण विक्रेताओं तथा खुदरा विक्रेताओं की ओर से धनतेरस की भारी मांग के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 300 रुपए बढ़कर 81,400 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जो अब तक का रिकॉर्ड उच्च स्तर है.
वैल्यु के लिहाज से 1.65 लाख करोड़ के सोने की मांग
मूल्य के लिहाज से इस कैलेंडर वर्ष की तीसरी तिमाही में सोने की मांग 53 फीसदी बढ़कर 1,65,380 करोड़ रुपए हो गई, जबकि 2023 की इसी अवधि में यह 1,07,700 करोड़ रुपए थी. WGC के क्षेत्रीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत) सचिन जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ 2024 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में भारत की सोने की मांग सालाना आधार पर 18 फीसदी की वृद्धि के साथ 248.3 टन रही. जुलाई में सोने के आयात शुल्क में भारी कटौती से आभूषणों की मांग में सुधार हुआ. यह सोने के लिए 2015 के बाद से सबसे मजबूत तीसरी तिमाही रही.
ग्लोबली गोल्ड की डिमांड 1313 टन रही
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
मांग 2023 की तीसरी तिमाही में 155.7 टन की तुलना में 10 फीसदी की वृद्धि के साथ 171.6 टन हो गई.’’ वहीं जुलाई-सितंबर 2024 में वैश्विक स्तर पर सोने की मांग पांच फीसदी बढ़कर 1,313 टन हो गई, जो किसी भी तीसरी तिमाही में सर्वाधिक है. WGC की 2024 की तीसरी तिमाही की स्वर्ण मांग प्रवृत्ति रिपोर्ट के अनुसार, एक वर्ष पहले इसी अवधि में वैश्विक मांग 1,249.6 टन थी.
ग्लोबली सोने की मांग में मजबूती
WGC की वरिष्ठ बाजार विश्लेषक लुईस स्ट्रीट ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, ‘‘ तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में निवेश और ‘ओवर-द-काउंटर’ गतिविधि में वृद्धि देखी गई, जिससे वैश्विक स्तर पर सोने की मांग बढ़ी और कीमतों में भी सुधार हुआ. हालांकि, सोने की ऊंची कीमत ने अधिकतर उपभोक्ता बाजारों में मांग को कम कर दिया, लेकिन भारत में आयात शुल्क में कटौती से रिकॉर्ड तोड़ कीमतों के माहौल के बीच आभूषण और बार व सिक्कों की मांग उल्लेखनीय रूप से बढ़ी.’’
03:18 PM IST