भारतीयों ने 797.3 टन सोना साल 2021 में किए खपत, 2020 के मुकाबले 78.6% उछाल
Gold consumption in India: भारत की स्वर्ण मांग (India gold consumption) 79 प्रतिशत बढ़कर 797.3 टन हो गई, जो मुख्य रूप से चौथी तिमाही की 343 टन की असाधारण मांग का नतीजा है. मूल्य के आधार पर आभूषणों की मांग 2,61,140 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
सोने के आभूषणों की मांग पिछले वर्ष के मुकाबले 2021 में दोगुनी हो गई.
सोने के आभूषणों की मांग पिछले वर्ष के मुकाबले 2021 में दोगुनी हो गई.
Gold consumption in India: कोरोनाकाल के बावजूद देश में सोने के प्रति आकर्षण कम नहीं बल्कि बढ़ता ही गया. यह रुझान ताजा रिपोर्ट में देखने को मिला है. उपभोक्ता धारणा में सुधार और कोविड-19 से संबंधित अड़चनों के बाद मांग में तेजी आने से भारत में सोने की खपत 2021 में बढ़कर 797.3 टन हो गई. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इस साल भी तेजी का रुख जारी रहने का अनुमान है.
साल 2021 में सोने की मांग 78.6 फीसदी बढ़ी
खबर के मुताबिक, विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने ‘स्वर्ण मांग रूझान 2021’ रिपोर्ट में कहा कि साल 2021 में सोने की मांग 78.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 797.3 टन हो गई जो साल 2020 में 446.4 टन थी. डब्ल्यूजीसी में क्षेत्रीय मुख्य कार्यपालक अधिकारी, सोमसुंदरम पीआर ने कहा कि वर्ष 2021 ने सोने के बारे में पारंपरिक सोच की ताकत को फिर से प्रमाणित किया है और रिवाइवल में कई सबक दिए जो आने वाले सालों के लिए नीतिगत सोच को आकार देंगे.
सोने के आभूषणों की मांग हुई दोगुनी
पीआर के मुताबिक, भारत की स्वर्ण मांग (India gold consumption) 79 प्रतिशत बढ़कर 797.3 टन हो गई, जो मुख्य रूप से चौथी तिमाही की 343 टन की असाधारण मांग का नतीजा है. यह मांग तीसरी तिमाही में व्यक्त किए गए हमारे अनुमान से भी आगे निकल गई और सबसे अच्छी तिमाही साबित हुई. वर्ष 2022 के लिए सोमसुंदरम ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य अगर जारी रहता है और कोई विशेष व्यवधान नहीं आता है तो सोने की मांग करीब 800-850 टन रहने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि सोने के आभूषणों की मांग पिछले वर्ष के मुकाबले 2021 में दोगुनी हो गई और महामारी से पहले के स्तर को भी लांघ कर छह वर्ष के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई. चौथी तिमाही में 265 टन की रिकॉर्ड मांग रही.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मूल्य के आधार पर आभूषणों की मांग
मूल्य के आधार पर देखें तो आभूषणों की मांग (India gold consumption 2021) 96 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,61,140 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. 2020 में यह 1,33,260 करोड़ रुपये थी. कुल निवेश मांग 2021 में 43 फीसदी बढ़कर 186.5 टन हो गई. मूल्य के लिहाज से मांग 45 फीसदी की वृद्धि के साथ 79,720 करोड़ रुपये हो गई. हालांकि देश में कुल गोल्ड रिसाइकिलिंग 21 फीसदी घटकर 75.2 टन रह गया. भारत में कुल गोल्ड इम्पोर्ट 165 फीसदी बढ़कर 924.6 टन हो गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दुनिया में सोने की डिमांड 4,021 टन हुई
विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूसीजी) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले सोने की वैश्विक मांग में 50 फीसदी की भारी बढ़ोतरी के चलते 2021 में यह 10 फीसदी बढ़कर 4,021.3 टन हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में सोने की कुल मांग 3,658.8 टन थी. रिपोर्ट में कहा गया कि लगातार 12वें वर्ष भी सोने के शुद्ध लिवाल केंद्रीय बैंक रहे जिन्होंने 463 टन सोना खरीदा जो 2020 के मुकाबले 82 फीसदी ज्यादा है.
03:44 PM IST