सोने से फिर बढ़ा कस्टमर्स का प्यार, सितंबर तिमाही में डिमांड 14% बढ़ी, कोविड-19 से पहले के लेवल पर आई मांग
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Nov 01, 2022 04:35 PM IST
Gold demand in India: भारत में सोने की मांग कोविड-19 महामारी-पूर्व के स्तर पर पहुंच चुकी है और जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 14 प्रतिशत की दर से बढ़कर 191.7 टन हो गई. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की तरफ से जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. भाषा की खबर के मुताबिक, इसके मुताबिक जुलाई-सितंबर तिमाही (gold demand in india September quarter) में भारत में सोने की मांग सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़ गई. एक साल पहले की समान तिमाही में सोने की मांग 168 टन रही थी.
1/5
मूल्य के हिसाब से सोने की डिमांड
2/5
भारत में मांग उम्मीद से बेहतर रही
डब्ल्यूजीसी के भारतीय क्षेत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सोमसुंदरम पी आर ने पीटीआई-भाषा से कहा कि सितंबर तिमाही के आंकड़े भारत में सोने की मांग (Gold demand in India) कोविड-पूर्व स्तर पर पहुंच जाने की पुष्टि करते हैं. उन्होंने कहा कि इस तिमाही में भारत में मांग उम्मीद से बेहतर रही और उपभोक्ताओं की दिलचस्पी भी बढ़ी.
TRENDING NOW
3/5
भारत की कुल ज्यूलरी डिमांड
जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की कुल आभूषण मांग 17 प्रतिशत बढ़कर 146.2 टन हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 125.1 टन रही थी. मूल्य के संदर्भ में आभूषण की मांग (jewelry demand in India) इस तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 64,860 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 53,330 करोड़ रुपये था.
4/5