Drones: बड़ी खबर! सरकार ने ड्रोन के एक्सपोर्ट को दी मंजूरी, जानिए पूरी डीटेल
स्कोमेट (SCOMET) लिस्ट में दिए गए कैटेगरी के तहत नहीं आने वाले और 25 किलोमीटर या उससे कम दूरी तक जाने में सक्षम होने के साथ 25 किलोग्राम से कम पेलोड वाले और असैन्य इस्तेमाल वाले ड्रोन या यूएवी का निर्यात किया जा सकेगा.
असैन्य उपयोग वाले ड्रोन के निर्यात की डीजीएफटी ने दी अनुमति. (Image- Pexel)
असैन्य उपयोग वाले ड्रोन के निर्यात की डीजीएफटी ने दी अनुमति. (Image- Pexel)
Drones Export: सरकार ने हाई टेक्नोलॉदी वाले उत्पादों का एक्सपोर्ट सुविधाजनक बनाने के इरादे से असैन्य इस्तेमाल वाले कुछ खास तरह के ड्रोन (Drones) /यूएवी (UAVs) के निर्यात संबंधी मानदंडों में ढील देने की घोषणा की. वाणिज्य मंत्रालय की शाखा विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने कहा कि कुछ विशिष्टताओं वाले ड्रोन और मानवरहित हवाई वाहनों (UAVs) के निर्यात को 'ड्रोन निर्यात के सामान्य प्राधिकार' (GAED) के तहत मंजूरी दी जाएगी. जीएईडी तीन साल के लिए वैध लाइसेंस है.
DGFT ने कहा, स्कोमेट (SCOMET) लिस्ट में दिए गए कैटेगरी के तहत नहीं आने वाले और 25 किलोमीटर या उससे कम दूरी तक जाने में सक्षम होने के साथ 25 किलोग्राम से कम पेलोड वाले और असैन्य इस्तेमाल वाले ड्रोन या यूएवी का निर्यात अब जीएईडी के अधीन होगा. स्कोमेट लिस्ट में विशेष रसायन, जीव, सामग्री, उपकरण एवं प्रौद्योगिकी वाले उत्पाद शामिल हैं जिनके निर्यात की मंजूरी सिर्फ निर्यात लाइसेंस जारी होने पर ही दी जाती है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए वरदान है ये फसल, धान से ज्यादा मिलेगा मुनाफा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि "भारत में ड्रोन मैन्यूफैक्चरिंग को बूस्ट देते हुए असैन्य इस्तेमाल में आने वाले ड्रोन के निर्यात के प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है. इसका मतलब है कि अब यह “Special Chemicals Organisms Material Equipment & Technology” की लिस्ट से बाहर आ जाएंगे. साल 2030 तक भारत को ड्रोन मैन्यूफैक्चरिंग का हब बनाने के पीएम मोदी के मिशन की दिशा में यह बड़ा कदम है. इंडस्ट्री को मेरी बधाइयां."
Make in India & Make for the World. 🇮🇳 🌎 In yet another boost to Indian #drone manufacturing, the restrictions on export of civilian-use drones have been eased. This means that it will no longer be a part of the “Special Chemicals Organisms Material Equipment & Technology”… pic.twitter.com/MuAjibz5Cp
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 24, 2023
डीजीएफटी के ताजा फैसले से पहले सभी श्रेणियों के ड्रोन एवं यूएवी स्कोमेट सूची में ही रखे गए थे. लेकिन अब असैन्य इस्तेमाल वाले ड्रोन के निर्यात की मंजूरी दे दी गई है. डीजीएफटी ने कहा कि इस कदम से ड्रोन एवं यूएवी निर्माताओं को निर्यात करने में सहूलियत होगा और इससे भारत का निर्यात बढ़ाने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- धान से कमाना है मोटा मुनाफा, तो अपनाएं से नया तरीका
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:11 PM IST