मेक इन इंडिया 'Elevate Drone' हुआ लॉन्च, 4K वीडियो रिकॉर्ड करने से लेकर GPS पोजीशनिंग सिस्टम तक बहुतकुछ है खास
Elevate V1 Series: फीचर्स के मामले में ये ड्रोन काफी दमदार है, इससे हाई-क्वालिटी की Cinematic वीडियोज रिकॉर्ड की जा सकती हैं. साथ ही ये 4K High Resolution वीडियो रिकॉर्ड करने तक का ऑप्शन है.
Elevate V1 Series: डीप-टेक ड्रोन कंपनी InsideFPV ने इंडियन मार्केट में मेक इन इंडिया ड्रोन लॉन्च किया है. इस ड्रोन का नाम Elevate V1 है. फीचर्स के मामले में ये ड्रोन काफी दमदार है, इससे हाई-क्वालिटी की Cinematic वीडियोज रिकॉर्ड की जा सकती हैं. साथ ही ये 4K High Resolution वीडियो रिकॉर्ड करने तक का ऑप्शन देता है. ड्रोन में यूजर्स को मिलेगा 20MP कैमरा, 3-Axis Gimbal. आइए जानते हैं ड्रोन से जुड़े फीचर्स, डिजाइन और कीमत के बारे में.
Elevate V1 Series की कीमत और उपलब्धता
Elevate V1 Series ड्रोन की कीमत है 1,50,000. कंपनी ने इस पर खास लॉन्चिंग ऑफर दिया है. पहले 100 यूजर्स इसे लॉन्च ऑफर के चलते इसे 95,000 रुपये के स्पेशल प्राइस में खरीद सकते हैं. इसे ग्राहक ई-कॉमर्स साइट अमेजन-फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
Elevate V1 में है GPS पोजीशनिंग सिस्टम
नए एलिवेट ड्रोन में 20MP कैमरा है, 3 एक्सिस गिंबल मिलता है, जिससे ये उड़ान के वक्त स्टेबिल रहे. क्योंकि शूटिंग के दौरान स्टेबिलिटी काफी माइने रखती है. इसकी के साथ इस ड्रोन में यूजर्स को ऐप कंट्रोल और GPS पोजीशनिंग सिस्टम मिलेगा.
इन खास फीचर्स से लैस है Elevate V1
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Elevate V1 के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें उड़ान के दौरान रास्ते में आने वाली रुकावटों से बचने के लिए Obstacle Avoidance सिस्टम का ऑप्शन मिलता है. लेवल-7 विंड रेसिस्टेंस ऑफर करने वाला ये ड्रोन कई खास ऐप फीचर्स से लैस है.
- Follow me
- Rocket
- Dronie
- Boomerang
- Flight Point
- Flight Route
- Circle
- Helix
- Panoramic
- Gesture Photography
- Delay Shouting
बैटरी के मामले में नहीं करेगा निराश
इस ड्रोन में फुल चार्ज में 105 मिनट तक का फ्लाइट टाइम मिल सकता है. अच्छी बात ये है कि इसमें Removable Battery है, जिससे यूज करते टाइम बैटरी बैकअप से जुड़ी कोई परेशानी नहीं आएगी. इस ड्रोन का इस्तेमाल यूजर्स फोटोग्राफी, सिनेमैटोग्राफी, मैपिंग और सर्विलांस जैसी जरूरतों के लिए कर सकते हैं.
12:25 PM IST