Tax Collection: FY23 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 17.6% बढ़ा, सरकारी खजाने में आए ₹16.61 लाख करोड़
Tax Collection: वित्त मंत्रालय के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16.61 लाख करोड़ रुपये रहा जो संशोधित बजट अनुमान से अधिक है.
कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में 16.91% का उछाल. (Image- Pixabay)
कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में 16.91% का उछाल. (Image- Pixabay)
Tax Collection: केंद्र सरकार के ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) में बंपर उछाल आया है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16.61 लाख करोड़ रुपये रहा जो संशोधित बजट अनुमान से अधिक है. बीते वित्त वर्ष 2021-22 में डारेक्ट टैक्स कलेक्शन 14.12 लाख करोड़ रुपये रहा था. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, FY23 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बीते वर्ष के मुकाबले 17.63% ज्यादा रहा है.
वित्त वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के लिए बजट अनुमान (BE) 14.20 लाख करोड़ रुपये तय किए गए थे जिन्हें संशोधित किया गया था और संशोधित अनुमान (RE) 16.50 लाख करोड़ रुपये तय किए गए थे. प्रोविजनल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (नेट रिफंड) BE से 16.97% और संशोधित अनुमान से 0.69% अधिक है.
ये भी पढ़ें- बकरी पालन ने बदली मोनिका की तकदीर, अब कमा रही ₹50 हजार का मुनाफा, आप भी लें आइडिया
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
FY23 में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 17.6% बढ़कर ₹16.61 Lk Cr रहा#DirectTaxCollection #TaxCollection @talktotarun
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 3, 2023
📺 Zee Business LIVE 👉 https://t.co/tZitIBqNdc pic.twitter.com/CWQKCRyPjl
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए डायरेक्ट टैक्स का ग्रॉस कलेक्शन (प्रोविजनल) (रिफंड एडजस्ट से पहले) 19.68 लाख करोड़ रुपये है. वित्त वर्ष 2021-22 में 16.36 लाख करोड़ रुपये के ग्रॉस कलेक्शन के आधार पर 20.33% फीसदी बढ़ोतरी हुई है.
कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में 16.91% का उछाल
FY23 में ग्रॉस कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन (प्रोविजनल) 10,04,118 करोड़ रुपये है. पिछले वित्त वर्ष के 8,58,849 करोड़ रुपये के ग्रॉस कॉर्पोरेट टैक्स कलेक्शन की तुलना में 16.91% फीसदी की ग्रोथ है.
ये भी पढ़ें- UP: राज्य सरकार ने किसानों को कमाई बढ़ाने का बताया तरीका, इस चीज की खेती की दी सलाह
पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन 24.23% बढ़ा
वित्त वर्ष 2022-23 में ग्रॉस पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन (एसटीटी सहित) (प्रोविजनल) 9,60,764 करोड़ रुपये का रहा जो कि पिछले वर्ष हुए 7,73,389 करोड़ रुपये के ग्रॉस पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन(एसटीटी सहित) से 24.23% अधिक है.
3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड जारी
वित्त वर्ष 2022-23 में 3,07,352 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए हैं, जो कि वित्त वर्ष 2021-22 में जारी किए गए 2,23,658 करोड़ रुपये के रिफंड से 37.42% अधिक है.
ये भी पढ़ें- आम आदमी की थाली से गायब नहीं होगी दाल, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:24 PM IST