जी बिजनेस की खबर पर मुहर, कॉमर्शियल इंजन बनाने के लिए HAL और साफ्रान एयरक्राफ्ट ने मिलाया हाथ
HAL- Safran Aircraft Engines MOU: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और साफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन्स ने हेलिकॉप्टर इंजन बनाने के लिए समझौता पत्र पर साइन किया है. जानिए क्या है एमओयू में.
HAL- Safran Aircraft Engines MOU: हेलीकाप्टर इंजन बनाने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और साफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन्स ने हाथ मिलाया है. दोनों कंपनी के बीच हेलिकॉप्टर बनाने के उद्देश्य से एक नया संयुक्त उद्यम बनाने के लिए समझौता पत्र (MOU) पर साइन किया गया है. HAL लीप यानी लीडिंग एज एविएशन प्रप्लशन, पावरिंग बस , A320 नीयो फैमिली और बोइंग 737 मैक्स का निर्माण करेगी. MOU पर एचएएल की तरफ से बेंगलुरु कॉम्प्लेक्स के सीईओ मिहीर कांत मिश्रा ने साइन किया. वहीं, साफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन्स की तरफ से डॉमिनिक ड्यूपी सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (पर्चेजिंग) ने साइन किए. इसी के साथ जी बिजनेस की खबर पर मुहर लग गई है.
HAL- Safran Aircraft Engines MOU: कॉर्मशियल इंजन पार्ट्स भी बनाएगी दोनों कंपनी
जी बिजनेस ने सात जुलाई को अपनी खबर में बताया था कि फ्रांस की जेट बनाने वाली कंपनी साफ्रान, HAL के साथ इंजन को डिजाइन और निर्माण करेंगे. दोनों कंपनी मिलकर मल्टी रोल हेलीकॉप्टर इंजन पर भी काम करेंगे. साथ ही HAL और साफ्रान मिलकर कॉमर्शियल इंजन पार्ट्स भी बनायेंगे. एमओयू के तहत HAL अपनी फाउंड्री और फॉर्ज फैसिलिटी बेंगलुरु में लीप का निर्माण करेगा. इसके अलावा औद्योगिक सहयोग के लिए भी दोनों के बीच अनुबंध हुआ है.
HAL- Safran Aircraft Engines MOU: भारत का दूसरा बड़ा रक्षा सहयोगी है फ्रांस
HAL के चेयरमैन और एमडी (अतिरिक्त प्रभार) सी.बी. अनंतकृष्णनन ने कहा, 'साफ्रान हेलिकॉप्टर प्रोग्राम में हमारा लंबे समय से सहयोगी रहा है. शक्ति हेलिकॉप्टर इंजन का संयुक्त निर्माण इसका प्रमाण है. हम अगली पीढ़ी के IMRH इंजन का साफ्रान के साथ सह निर्माण और सह डिजाइन करेंगे. हम इस साझेदारी को एक नए लेवल पर ले जाने पर बेहद खुश हैं. वहीं, सीईओ साफ्रान एयरक्राफ्ट इंजन्स के सीईओ जीन पॉल अलारे ने कहा, 'हम HAL के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए बेहद खुश हैं.'
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बकौल सीईओ, 'HAL पहले ही लीप सप्लाई चेन का हिस्सा था. बेंगलुरु में हमारा ज्वाइंट वेंचर एयरो इंजन पाइप्स का ही निर्माण करता है.'गौरतलब है कि फ्रांस इस वक्त भारत का दूसरा सबसे बड़ा रक्षा सहयोगी देश है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस साल जुलाई में फ्रांस का दौरा किया था. भारत ने फ्रांस से स्कॉर्पीन क्लास पनडुब्बी, मिराज-2000 लड़ाकू विमान, राफेल लड़ाकू विमान, डसॉल्ट ऑरागन लड़ाकू विमान खरीदे हैं.
07:22 PM IST