सरकार की कमाई घटी! नवंबर में GST कलेक्शन ₹1.46 लाख करोड़, पिछले महीने से करीब 4% कम - चेक करें डीटेल्स
सरकार की कमाई नवंबर में घट गई है. गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन का आंकड़ा नवंबर महीने में 1.46 लाख करोड़ रुपए रही. यह अक्टूबर के मुकाबले करीब 4 फीसदी कम है. जबकि पिछले साल की समान अवधि से 11 फीसदी ज्यादा है.
सरकार की कमाई नवंबर में घट गई है. गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन का आंकड़ा नवंबर महीने में 1.46 लाख करोड़ रुपए रही. यह अक्टूबर के मुकाबले करीब 4 फीसदी कम है. जबकि पिछले साल की समान अवधि से 11 फीसदी ज्यादा है. वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. बता दें कि अक्टूबर में GST कलेक्शन 1.52 लाख करोड़ रुपए थी. जबकि नवंबर 2021 में कलेक्शन का आंकड़ा 1.32 लाख करोड़ रुपए थी.
सरकार ने जारी किया GST कलेक्शन का आंकड़ा
जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर लगातार 9वां महीना रहा जब GST कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपए के पार रहा. नवंबर में सेंट्रल GST 25,681 करोड़ रुपए रहा. स्टेट GST 32,651 करोड़ रुपए रहा. जबकि इंटीग्रेटेड GST का आंकड़ा 77,103 करोड़ रुपए और सेस 10,433 करोड़ रुपए रहा. इस दौरान सरकार ने 33,997 करोड़ रुपए सेंट्रल GST सेटल किया और 28,538 करोड़ रुपए राज्यों का सेटल किया.
दिसंबर में होगी GST मीटिंग
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
मासिक आधार पर नवंबर के दौरान इंपोर्ट से गुड्स रेवेन्यू 20 फीसदी ज्यादा रही. वहीं डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन में भी 8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. बता दें कि GST का काउंसिल की 48वीं मीटिंग 17 दिसंबर 2022 को होने वाली है. इसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:15 PM IST