Windfall Tax: कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स में कटौती, Diesel-ATF के एक्सपोर्ट पर ड्यूटी बढ़ी
Windfall Tax: घरेलू कच्चे तेल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स अब 9500 रुपए प्रति टन होगा, जो पहले 11000 रुपए प्रति टन था. ATF और और Diesel एक्सपोर्ट पर अतिरिक्त ड्यूटी बढ़ाई गई है.
Windfall Tax: सरकार ने घरेलू कच्चा तेल पर विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) घटाया है. इसके साथ ही डीजल (Diesel) और एयर टरबाइन फ्यूल (ATF) के एक्सपोर्ट पर अतिरिक्त ड्यूटी बढ़ायी है. सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ओएनजीसी (ONGC) जैसी पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स 11,000 रुपये प्रति टन से घटाकर 9,500 रुपये प्रति टन कर दिया गया है. यह कटौती 2 नवंबर, 2022 से लागू होगी.
ATF और Diesel एक्सपोर्ट पर बढ़ी अतिरिक्त ड्यूटी
सरकार ने Diesel के एक्सपोर्ट पर टैक्स 12 रुपए से बढ़ाकर 13 रुपए प्रति लीटर कर दिया है. डीजल पर लगने वाले शुल्क में 1.50 रुपए प्रति लीटर का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर सेस भी शामिल है. इसके अलावा एयर टरबाइन फ्यूल (ATF) के एक्सपोर्ट पर लगने वाला टैक्स 3.50 रुपए से बढ़ाकर 5 रुपए प्रति लीटर किया गया है.
कब लागू किया गया था विंडफॉल टैक्स?
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
सरकार ने 1 जुलाई, 2022 को पेट्रोलियम उत्पादों पर विंडफॉल टैक्स लगाने की घोषणा की थी. उस समय पेट्रोल (Petrol) के साथ डीजल और एटीएफ पर यह टैक्स लगाया गया था. बाद की समीक्षा में इसके दायरे से Petrol को बाहर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- खाने के तेल की कीमतों को काबू में रखने के लिए सरकार का बड़ा फैसला, तेल-तिलहन के स्टॉक लिमिट में किया बदलाव
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल की बिक्री पर विंडफॉल टैक्स में कटौती ऐसे समय में की गई है जब ग्लोबल ऑयल प्राइस लगभग 95 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बनी हुई है. चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़ों और अमेरिका में तेल उत्पादन में बढ़ोतरी से कीमतों में आगे भी नरमी रहने की उम्मीद है.
12:21 AM IST