नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रहे अरविंद पनगढ़िया को मिली नई जिम्मेदारी, बनाए गए 16वें वित्त आयोग के चेयरमैन
Finance Commission Chairman: नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया (Dr. Arvind Panagariya) को 16वें वित्त आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Finance Commission Chairman: सरकार ने रविवार को नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया (Dr. Arvind Panagariya) को 16वें वित्त आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया. सरकार ने एक अधिसूचना में कहा कि वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) में संयुक्त सचिव ऋत्विक रंजनम पांडेय आयोग के सचिव होंगे. इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष और कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ अरविंद पनगढ़िया को चेयरमैन बनाते हुए वित्त आयोग का गठन करके प्रसन्न हैं. आयोग के सदस्यों को अलग से अधिसूचित किया जाएगा.
कैबिनेट ने दी 16वें वित्त आयोग के TOR को मंजूरी
आयोग पांच साल की अवधि (2026-27 से 2030-31) के लिए अपनी रिपोर्ट 31 अक्टूबर, 2025 तक राष्ट्रपति को सौंपेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने 16वें वित्त आयोग के संदर्भ की शर्तों (ToR) को मंजूरी दी थी.
Government of India constitutes Sixteenth Finance Commission with Dr. Arvind Panagariya as its Chairman. https://t.co/7nIPnCmIUb
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) December 31, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वित्त आयोग केंद्र और राज्यों के बीच कर हस्तांतरण और राजस्व वृद्धि के उपायों का सुझाव देने के अलावा आपदा प्रबंधन पहल के वित्तपोषण की वर्तमान व्यवस्था की समीक्षा करेगा. वित्त आयोग एक संवैधानिक निकाय है, जो केंद्र-राज्य वित्तीय संबंधों पर सुझाव देता है.
एन के सिंह की अगुवाई वाले पूर्ववर्ती 15वें वित्त आयोग ने सिफारिश की थी कि राज्यों को पांच साल की अवधि 2021-22 से 2025-26 के दौरान केंद्र के विभाज्य कर पूल का 41 प्रतिशत दिया जाए.
04:41 PM IST