Axis Bank और ITC को लेकर सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला
Disinvestment: सरकार एक्सिस बैंक और आईटीसी में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए शेयर बाजार में बिक्री-योजना (ऑफर फोर सेल) प्रस्तुत कर सकती है.
दोनों निकायों में सरकार ने एसयूयूटीआई के माध्यम से शेयर हासिल किए हैं.
दोनों निकायों में सरकार ने एसयूयूटीआई के माध्यम से शेयर हासिल किए हैं.
वित्त मंत्रालय आने वाले महीनों में एक्सिस बैंक और आईटीसी में सरकार की हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहा है. इन दोनों निकायों में सरकार ने एसयूयूटीआई के माध्यम से शेयर हासिल किए हैं. सितंबर के अंत में स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ यूनिट ट्रस्ट्र ऑफ इंडिया (एसयूयूटीआई) के एक्सिस बैंक में 9.63 प्रतिशत शेयर, आईटीसी में 7.97 प्रतिशत और एलएंडटी में 1.80 प्रतिशत शेयर हैं. एक अधिकारी ने बताया कि सरकार एक्सिस बैंक और आईटीसी में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए शेयर बाजार में बिक्री-योजना (ऑफर फोर सेल) प्रस्तुत कर सकती है. एलएंडटी में एसयूयूटीआई के माध्यम से अपनी हिस्सेदरी बेचने के लिए कंपनी की शेयर पुनर्खरीद की पेशकश का इंतजार कर रही है.
थोक में हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार
अधिकारी ने कहा कि हम एक्सिस बैंक और आईटीसी में थोक में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार हैं. यह सब मूल्यांकन पर निर्भर करेगा. थोक हिस्सेदारी बेचने के सौदे से आशय कंपनी के कुल शेयरों का 0.5 प्रतिशत से अधिक बेचना होता है. यह हिस्सेदारी किसी एक क्रेता द्वारा एक ही विक्रेता को खुले बाजार में की जाती है. इसमें लेनदेन कम से कम पांच करोड़ रुपये का होना चाहिए.
TRENDING NOW
रेलवे के लिए 'कवच' बनाने वाली इन कंपनियों को लेकर आई अच्छी खबर, निवेशकों को दे चुकी हैं मल्टीबैगर रिटर्न
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
इंट्राडे में बनेगा मोटा पैसा! तुरंत इन शेयरों में कर लें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
होंडा ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, नाम हैं ACTIVA e: और QC1, जानिए क्या हैं फीचर्स और कब आएंगे बाजार में
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
SIP छोड़ो रेकरिंग डिपॉजिट (RD) है कमाई का सुपरहिट इन्वेस्टमेंट! MRni फॉर्मूला बताएगा कितना मिलेगा रिटर्न
Crorepati Stock में लगा अपर सर्किट, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर; शेयर ने 5 साल में ₹1 लाख के बना दिए ₹6 करोड़
80,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य
सरकार ने फरवरी 2017 में आईटीसी में एसयूयूटीआई के दो प्रतिशत शेयर बेच कर 6,700 करोड रुपये जुटाए थे. इसी तरह नवंबर 2016 में एलएंडटी में 1.63 प्रतिशत बिक्री की थी. मार्च 2014 में सरकार ने एक्सिस बैंक में 9 प्रतिशत शेयर थोक में बेचे. इसमें उसे 5,500 करोड़े रुपये मिले थे. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 80,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. अब तक इससे 34,000 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं.
(इनपुट एजेंसी से)
05:51 PM IST