Axis Bank ने अपने ग्राहकों के लिए किया बड़ा बदलाव, मिलेगा ज्यादा फायदा
fixed deposit: बैंक वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को थोड़ा अधिक रिटर्न देते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट पर एक्सिस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3.5 से लेकर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज प्रदान करता है. नई ब्याज दरें 22 अप्रैल, 2019 से लागू हैं.
वरिष्ठ नागरिकों को बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान सामान्य से अधिक ब्याद प्रदान करते हैं. (जी बिजनेस)
वरिष्ठ नागरिकों को बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान सामान्य से अधिक ब्याद प्रदान करते हैं. (जी बिजनेस)
निजी क्षेत्र का अग्रणी एक्सिस बैंक ने हाल में अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. यह बैंक सात दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की सावधि जमा यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) परिपक्वता की सीमा प्रदान करता है. बैंक की वेबसाइट axisbank.com के मुताबिक 2 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर एक सामान्य निवेशक को 3.5 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत तक ब्याज देता है.
हालांकि बैंक वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को थोड़ा अधिक रिटर्न देता है. इसी निवेश पर किए गए फिक्स्ड डिपॉजिट पर एक्सिस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3.5 से लेकर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज प्रदान करता रहा है. लेकिन अब इसमें बैंक ने संशोधन किया है. नई ब्याज दरें 22 अप्रैल, 2019 से लागू हैं.
संशोधन के बाद विभिन्न अवधि में एफडी पर ब्याज (सामान्य व्यक्ति)
TRENDING NOW
रेलवे के लिए 'कवच' बनाने वाली इन कंपनियों को लेकर आई अच्छी खबर, निवेशकों को दे चुकी हैं मल्टीबैगर रिटर्न
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
इंट्राडे में बनेगा मोटा पैसा! तुरंत इन शेयरों में कर लें खरीदारी, नोट कर लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस
होंडा ने लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, नाम हैं ACTIVA e: और QC1, जानिए क्या हैं फीचर्स और कब आएंगे बाजार में
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
PPF का 'जादू': ₹1 करोड़ 74 लाख ब्याज से कमाएं, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹2.26 करोड़: जानें आसान फॉर्मूला
SIP छोड़ो रेकरिंग डिपॉजिट (RD) है कमाई का सुपरहिट इन्वेस्टमेंट! MRni फॉर्मूला बताएगा कितना मिलेगा रिटर्न
Crorepati Stock में लगा अपर सर्किट, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर; शेयर ने 5 साल में ₹1 लाख के बना दिए ₹6 करोड़
(स्रोत - एक्सिस बैंक वेबसाइट)
संशोधन के बाद विभिन्न अवधि में एफडी पर ब्याज (वरिष्ठ नागरिक)
(स्रोत - एक्सिस बैंक वेबसाइट)
08:11 PM IST