सोने की मांग में भारी गिरावट, Gold Import जनवरी में 32 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा
Gold Import in January: जनवरी में भारत का गोल्ड इंपोर्ट 32 महीने के निचले स्तरों पर रहा. सालाना आधार पर इसमें 76 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह 45 टन से घटकर 11 टन रहा.
सोने की कीमत (Gold rate today) ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के कारण जनवरी आयात में सालाना पर 76 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बीते महीने गोल्ड इंपोर्ट (Gold Import in January) 32 महीने के निचले स्तर पर रहा. जनवरी महीने में घरेलू बाजार में सोने का भाव 58900 रुपए के करीब पहुंच गया था. इसके कारण मांग का सेंटिमेंट कमजोर रहा. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी में ज्वैलर्स ने कीमत में राहत की उम्मीद के कारण बहुत कम खरीदारी की. यही वजह है कि आयात में इतनी बड़ी गिरावट आई है.
ट्रेड डेफिसिट में कमी आई
भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गोल्ड कंज्यूमर (Gold Consumer) है. आयात में गिरावट भारतीय अर्थवस्था के लिए ठीक है, क्योंकि ट्रेड डेफिसिट (Trade Deficit) में कमी आएगी. कॉमर्स मिनिस्ट्री की तरफ से 15 फरवरी को जो डेटा शेयर किया गया उसके मुताबिक, जनवरी में ट्रेड डेफिसिट 17.76 बिलियन डॉलर रहा था जो 12 महीने का निचला स्तर है. ट्रेड डेफिसिट में कमी आने से रुपए को मजबूती मिलती है.
🪙जनवरी में Gold Import 76% घटकर 11 टन (YoY), 32 महीने के निचले स्तर पर
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 16, 2023
2022 में सोने की मांग 11 साल की ऊंचाई पर थी
2023 में कैसी रहेगी #Gold की मांग?
📺जानिए सोने का आउटलुक WGC इंडिया के रीजनल CEO सोमसुंदरम पी आर से#Commodities #goldprice @SomPR_WGC @GOLDCOUNCIL @Neha_1007 pic.twitter.com/vyYlgiLTzE
जनवरी में 11 टन सोने का आयात किया गया
रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी मे भारत ने 11 टन सोने का आयात (Gold Import) किया, जबकि जनवरी 2022 में यह आयात 45 टन का था. वैल्यु के लिहाज से जनवरी में भारत ने कुल 697 मिलियन डॉलर का गोल्ड इंपोर्ट किया. जनवरी 2022 में कुल 2.38 बिलियन डॉलर का आयात किया गया था.
जनवरी में ज्वैलर्स की डिमांड कमजोर रहती है
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
IIFL सिक्यॉरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने कहा कि जनवरी के आखिरी दो सप्ताह में ज्वैलर्स की तरफ से कम खरीदारी की जाती है. उनका मानना होता है कि कि 1 फरवरी को बजट में बड़ी घोषणा संभव है. इसके कारण भी जनवरी में मांग (Gold Demand in January) थोड़ी कमजोर रहती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:02 PM IST