FY2022-23 के लिए जीडीपी का पहला अनुमान आज शाम जारी करेगी सरकार, जानें RBI को कितने की है उम्मीद
GDP India FY2022-23 News: 1 फरवरी को लोकसभा में बजट पेश होगा. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अग्रिम अनुमान बहुत महत्वपूर्ण होता है.
GDP India FY2022-23 News: राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) 2022-23 के लिए आर्थिक वृद्धि का पहला अग्रिम आकलन शुक्रवार शाम को जारी करेगा. इसके तीन हफ्ते बाद, 1 फरवरी को लोकसभा में बजट पेश होगा. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अग्रिम अनुमान बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इन आंकड़ों का उपयोग अगले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार के बजट (Budget 2023)को तैयार करने के लिए किया जाता है. भाषा की खबर के मुताबिक, पिछले महीने, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चालू वित्त वर्ष के लिए देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि के अनुमान को पहले के सात फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी कर दिया था.
आरबीआई ने लगाया है ये अनुमान
खबर के मुताबिक, आरबीआई ने 2022-23 के लिए वास्तविक जीडीपी (GDP) वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था. ऐसा भूराजनीतिक तनाव और वैश्विक वित्तीय परिस्थितियों के मद्देनजर किया गया था.तीसरी तिमाही में वृद्धि दर 4.4 प्रतिशत और चौथी तिमाही में वृद्धि (economic growth India FY2022-23) दर 4.2 प्रतिशत रहने की संभावना जताई थी. चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि अनुमान को दिसंबर 2022 में तीसरी बार संशोधित किया गया.
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने भी घटाया था अनुमान
अप्रैल 2022 में केंद्रीय बैंक ने जीडीपी (GDP) वृद्धि के अनुमान (GDP India FY2022-23 forecast) को 7.8 फीसदी से घटाकर 7.2 फीसदी कर दिया था, वहीं पिछले वर्ष सितंबर में इसे और घटाकर सात फीसदी कर दिया गया था. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने भी भारत की वृद्धि के अनुमान को पहले के 7.4 फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी कर दिया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:32 PM IST