G20: FM निर्मला सीतारमण और RBI गवर्नर शक्तिकांत दास करेंगे FMCBG की अगुवाई, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
G20: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर, शक्तिकांत दास, अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में साथ मिलकर दूसरी, दो दिवसीय G20 : FMCBG (वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंक के गवर्नरों) बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
US में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेतीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण. (Image: @FicciIndia)
US में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेतीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण. (Image: @FicciIndia)
G20: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर, शक्तिकांत दास, अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में साथ मिलकर दूसरी, दो दिवसीय G20 : FMCBG (वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंक के गवर्नरों) बैठक की अध्यक्षता करेंगे. G20 सदस्यों के लगभग 350 प्रतिनिधि, 13 आमंत्रित देश, और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठन वाशिंगटन में वैश्विक मुद्दों के व्यापक स्पेक्ट्रम के आसपास केंद्रित बहुपक्षीय चर्चाओं में भाग लेने और शामिल होने के लिए साथ आएंगे.
इस बैठक में क्या-क्या होगा?
दूसरी G20 : FMCBG बैठक में तीन सत्र होंगे:-
1- वैश्विक अर्थव्यवस्था और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संरचना;
2- सतत वित्त, वित्तीय क्षेत्र और वित्तीय समावेश;
और
3- अंतर्राष्ट्रीय कराधान
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
इन सत्रों का विशेष ध्यान खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा का समाधान करने पर होगा जो वर्तमान में वैश्विक स्तर पर बेहद ज्वलंत मुद्दा है. सत्र के दौरान वैश्विक ऋण कमजोरियों को ठीक करने पर भी बल दिया जाएगा. साथ ही बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) को मजबूत करने पर भी गहन चर्चा होगी. अन्य अंत्यन्त महत्वपूर्ण विषयों के रूप में जलवायु कार्रवाई के लिए वित्त जुटाना और वित्तीय समावेश प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय कर और वित्तीय प्रगति में तेजी लाने जैसे विषयों पर भी विचार-विमर्श होगा. साथ ही बैठक में भारत की G20 वित्त ट्रैक कार्ययोजना के तहत परिकल्पित परिणामों पर हुई प्रगति का जायजा भी लिया जाएगा.
आगामी नीतियों की पृष्ठभूमि होगी तैयार
दूसरी G20 : FMCBG बैठक में जुलाई 2023 में गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होने वाली तीसरी G20 : FMCBG बैठक के लिए G20 भारत वित्त ट्रैक कार्ययोजना (India Finance Track Action Plan) की तैयारी की दिशा में प्रयासों को आगे बढ़ाएगी. इन बैठकों से, राजनेताओं की घोषणा के लिए वित्त ट्रैक में योगदान देने की उम्मीद है, जिसे सितंबर 2023 में नई दिल्ली शिखर सम्मेलन में अंगीकार किया जाएगा.
वर्तमान वैश्विक आर्थिक संकट अहम मुद्दा
वर्तमान में दुनिया की बड़ी वित्तीय कॉरपोरेशंस मुश्किल में हैं. विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंक जो विफल हो जाने वाले छोटे बैंकों को मुश्किल से निकालने के लिए सामने आ रहे हैं, वो खुद भंवर में फंसते नजर आ रहे हैं जबकि दुनिया में स्टॉक मार्केट की स्थिति भी बहुत अस्थिर है. ये सब खबरें अब सुनी सुनाई बात लग रही है कि आज के हालात ने बहुत से लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हम 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट जैसी स्थिति से दोबारा दो-चार होने वाले हैं? ऐसे में भारत की अध्यक्षता में वैश्विक आर्थिक संकट के लिए जरूरी समाधान निकालना बेहद जरूरी हो गया है.
कई ग्लोबल साउथ के देशों, विशेष रूप से अफ्रीका और मध्य पूर्व में प्रगति कम तेजी से हुई है. सबसे गरीब देशों ने विश्व व्यापार में अपने हिस्से में भारी गिरावट देखी है. लगभग सभी कम विकसित देशों सहित लगभग 75 विकासशील और संक्रमणकालीन अर्थव्यवस्थाएं इसी स्तिथि में हैं. वर्तमान समय में भारत ने इस वैश्विक समूह की अध्यक्षता करते हुए ग्लोबल साउथ देशों के साथ नई विश्व व्यवस्था में नई अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था को बेहद महत्वपूर्ण ढंग से विश्व के सामने रखा है.
क्या है वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की बैठक?
G20 : FMCBG (वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंक के गवर्नरों) की बैठक G20 लीडर्स समिट 2023 के हिस्से के रूप में आयोजित मंत्रिस्तरीय बैठकों में से एक है. प्रत्येक G20 अध्यक्षता में फोरम के मुख्य फोकस क्षेत्रों में से प्रत्येक पर मंत्रिस्तरीय बैठकों का संगठन शामिल है. ये बैठकें अंतर्राष्ट्रीय प्रासंगिकता के मुद्दों पर चर्चा करने और आगे विकसित करने के लिए नीतियों का महत्वपूर्ण अवसर हैं. इस प्रकार विशिष्ट साझा मुद्दों पर आम सहमति के द्वारा एक नीति का निर्माण होता है.
ये बैठकें शिखर सम्मेलन से स्वतंत्र रूप से आयोजित की जाती हैं, जहां सदस्य देशों के वित्त मंत्री और केन्द्रीय बैंकों के गवर्नरों सहित अन्य संस्थाओं और आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेते हैं. वाशिंगटन में होने वाली G20 : FMCBG की बैठक वैश्विक वित्तीय संकटों के समाधान और नई वैश्विक वित्तीय व्यवस्था बनाने में बेहद कारगर होगी, साथ ही आपसी चर्चा से त्वरित और गुणवत्तापूर्ण समाधान सामने निकलकर आयेगें जिससे वैश्विक आर्थिक संकट के लिए अनेक स्तरों पर काम किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:25 PM IST