वित्त मंत्री ने नए टैक्स रिजीम के बताए फायदे, कहा- मिडिल क्लास को होगा फायदा, हाथ में बचेगा ज्यादा पैसा
New Tax Regime: निर्मला सीतारमण ने गत 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए नए टैक्स रिजीम को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कई घोषणाएं की थीं. इसमें 7 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगाने की घोषणा सबसे अहम है.
नए टैक्स रिजीम से टैक्सपेयर्स के हाथ में अधिक पैसा रहेगा. (Image- ANI)
नए टैक्स रिजीम से टैक्सपेयर्स के हाथ में अधिक पैसा रहेगा. (Image- ANI)
New Tax Regime: वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने कहा कि नए टैक्स रिजीम से मिडिल क्लास को फायदा होगा क्योंकि इस रिजीम को अपनाने से करदाताओं (Taxpayers) के हाथ में ज्यादा पैसा बचा रहेगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के बजट बाद बैठक को संबोधित करने के बाद सीतारमण ने कहा कि सरकारी योजनाओं के जरिए लोगों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करना जरूरी नहीं है. इसकी जगह पर लोगों को अपने निवेश के बारे में व्यक्तिगत स्तर पर फैसला लेने का मौका दिया जाना चाहिए.
7 लाख रुपये तक कमाई पर कोई टैक्स नहीं
सीतारमण ने गत 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए नए टैक्स रिजीम को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कई घोषणाएं की थीं. इसमें 7 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगाने की घोषणा सबसे अहम है.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ये भी पढ़ें- मंदी पर बोले RBI गर्वनर शक्तिकांत दास, मंदी आने की संभावना कम, फिर भी कई देशों में आ सकता है सॉफ्ट रिसेशन
क्रिप्टो पर कही ये बात
क्रिप्टो मुद्राओं के नियमन के संदर्भ में वित्त मंत्री ने कहा कि इसके लिए एक साझा प्रारूप तैयार करने के बारे में G20 देशों के साथ चर्चा चल रही है. क्रिप्टो में बहुत सारी तकनीक शामिल है, यह 99% तकनीक है. हम सभी देशों से बात कर रहे हैं. अगर सभी देश एक मानक संचालन प्रक्रिया प्राप्त कर सकते हैं जो एक नियामक ढांचे का पालन करते हुए प्रभावी होगी. इस पर G20 देशों के साथ चर्चा चल रही है.
ये भी पढ़ें- कमाई का मौका! इंदौर म्युनिसिपल बॉन्ड में निवेश कर 9 वर्षों तक पाएं रेगुलर इनकम, जानिए सभी जरूरी बातें
अदानी मामले पर दिया ये जबाव
उन्होंने भारतीय शेयर बाजार में पिछले दो हफ्ते से अदानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में जारी उठापटक के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, भारतीय नियामक बहुत अनुभवी हैं और वे अपने क्षेत्र के एक्सपर्ट हैं. नियामकों को इस मसले की जानकारी है और वे हमेशा ही अपने काम को लेकर सजग रहते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:34 PM IST