बैंकिंग सेक्टर के आए अच्छे दिन, हाई इंटरेस्ट रेट के बावजूद लोन ग्रोथ में रहेगी मजबूती
Fitch ने कहा कि इंटरेस्ट रेट बढ़ने के बावजूद चालू वित्त वर्ष में बैंकिंग सेक्टर का लोन ऑर्डर बुक मजबूत रहने वाला है. चालू वित्त वर्ष में इसके 13 फीसदी की दर से ग्रो करने का अनुमान है जो वित्त वर्ष 2022 में 11.5 फीसदी था.
Fitch Ratings: फिच रेटिंग्स ने सोमवार को कहा कि उच्च ब्याज दरों के बावजूद चालू वित्त वर्ष के दौरान भारत में बैंक लोन में मजबूत वृद्धि जारी रहेगी. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि लोन में मजबूत वृद्धि से बैंकों का मुनाफा और खासतौर से शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़ना चाहिए. फिच ने एक बयान में कहा, ''हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2022-23 बैंक लोन 13 फीसदी की दर से बढ़ेगा, जो 2021-22 के 11.5 फीसदी से अधिक है. कोविड-19 महामारी के बाद आर्थिक गतिविधियों के सामान्य होने के कारण यह वृद्धि होगी.''
ग्रोथ रेट 7 फीसदी रहने का अनुमान
फिच ने 2022-23 में भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर सात फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. बयान में कहा गया कि दरों में वृद्धि के बावजूद भारतीय बैंक आमतौर पर वृद्धि को वित्त पोषित करने के लिए अतिरिक्त पूंजी जुटाने को तैयार रहते हैं. फिच ने कहा कि कैपिटल प्लानिंग में निजी बैंक आम तौर पर सरकारी बैंकों की तुलना में बेहतर हैं.
डिपॉजिट्स ग्रोथ थोड़ा कमजोर
फिच के मुताबिक, डिपॉजिट्स की रफ्तार लोन ग्रोथ के मुकाबले कम है. चालू वित्त वर्ष यानी 2022-23 और वित्त वर्ष 2023-24 में डिपॉजिट्स ग्रोथ रेट 11 फीसदी रह सकता है. अगर डिपॉजिट ग्रोथ में उछाल आएगा तो इससे बैंक के मार्जिन पर असर होगा. हालांकि, क्रेडिट कॉस्ट घटने से इसकी भरपाई हो जाएगी.
S&P ने ग्रोथ का अनुमान घटाया
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
इधर S&P ने चालू वित्त वर्ष के लिए ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है. रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ग्रोथ रेट का अनुमान घटाकर 7 फीसदी कर दिया है जो पहले 7.3 फीसदी था. सितंबर में रेटिंग एजेंसी ने कहा था कि भारत की अर्थव्यवस्था 7.3 फीसदी की दर से इस वित्त वर्ष में ग्रोथ करेगी. अगले वित्त वर्ष ग्रोथ का अनुमान 6.5 फीसदी रखा गया था.
Zee Business लाइव टीवी
(भाषा इनपुट के साथ)
02:55 PM IST