Economic Survey 2023: FY23 में 9.1% रह सकती है सर्विस सेक्टर की ग्रोथ, FY22 में 7.1 अरब डॉलर हुआ FDI इक्विटी इनफ्लो
Economic Survey 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में ‘आर्थिक समीक्षा 2022-23’ पेश की. सर्वे के मुताबिक, सर्विस सेक्टर ने वित्त वर्ष 2022 में बड़ी तेजी से अपनी वापसी करते हुए 8.4 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज की है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में इसमें 7.8 फीसदी की गिरावट रही थी.
Economic Survey 2023: वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में ‘आर्थिक समीक्षा 2022-23’ पेश की. सर्वे के मुताबिक, सर्विस सेक्टर ने वित्त वर्ष 2022 में बड़ी तेजी से अपनी वापसी करते हुए 8.4 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज की है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में इसमें 7.8 फीसदी की गिरावट रही थी. पहले एडवांस एस्टिमेंट के मुताबिक, सर्विस सेक्टर में ग्रॉस वैल्यू एडेड (जीवीए) में वित्त वर्ष 2023 में 9.1 फीसदी की ग्रोथ होने का अनुमान है, जोकि कॉन्टेक्स इन्टेंसिव सर्विस सेक्टर में 13.7 फीसदी की ग्रोथ की बदौलत संभव हो पाएगा.
इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक, सर्विस सेक्टर में 7.1 अरब अमेरिकी डॉलर का एफडीआई इक्विटी इनफ्लो हुआ है. सर्विस सेक्टर को बैंक लोन 21.3 फीसदी बढ़ा है. आईटी-बीपीएम रेवैन्यू में 15.5 फीसदी की ग्रोथ हुई है. ‘जेम’ के जरिए 1 लाख करोड़ रुपये मूल्य की सालाना खरीद हुई है. भारत वित्त वर्ष 2021 के हेल्थ टूरिज्म इंडेक्स में पूरी दुनिया में शीर्ष 46 देशों में 10वें स्थान पर रहा. भारत में फिनटेक अपनाने की दर 87 फीसदी है, जबकि ग्लोबल एवरेज 64 फीसदी ही है.
इकोनॉमिक सर्वे में इस बात पर जोर डाला गया है कि सर्विस पीएमआई बढ़कर दिसम्बर 2022 में 58.5 अंक हो गया, जो कि खुदरा महंगाई में कमी होने से ही संभव हो पाया है. महंगाई कम होने से रॉ मैटीरियल की कीमतों का दबाव घट गया.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक, सर्विस सेक्टर को बैंक लोन में नवम्बर 2022 के दौरान 21.3 फीसदी (YoY) की ग्रोथ दर्ज की गई जो, पिछले 46 महीनों में दूसरी टॉप लेवल है. वैक्सीनेशन कवरेज बढ़ने और सर्विस सेक्टर में रिकवरी के चलते यह ग्रोथ देखने को मिली है. सर्वे में कहा गया है, ‘एनबीएफसी को बैंक लोन् में 32.9 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई क्योंकि बॉन्डों पर यील्ड के काफी अधिक बढ़ जाने के कारण एनबीएफसी ने बैंकों से लोन लेना शुरू कर दिया.
सर्वे में बताया गया है, ‘2021 में भारत के भी शीर्ष 10 सर्विस एक्सपोर्टर में शामिल होने के चलते भारत सर्विस ट्रेड में काफी अहम देश बन गया है.’ अप्रैल-दिसम्बर 2022 के दौरान सर्विस एक्सपोर्ट में 27.7 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में 20.4 फीसदी की ग्रोथ आंकी गई थी. कुल सर्विस एक्सपोर्ट में सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट कोविड-19 महामारी के साथ-साथ मौजदा जियो-पॉलिटिकल अनिश्चितताओं के दौरान भी काफी दमदार बना रहा है जो कि डिजिटल सहयोग, क्लाउड सर्विसेज की अच्छी मांग होने, और नई चुनौतियों का सामना करने के लिए इंफ्रा का आधुनिकीकरण करने से ही संभव हो पाया है.
अंकटाड की वर्ल्ड इन्वेस्टमेंट रिपोर्ट 2022 में भारत को 2021 में FDI हासिल करने वाले 20 देशों में सातवें नंबर पर रहा. भारत में वित्त वर्ष 2022 के दौरान सर्विस सेक्टर में 84.8 अरब डॉलर का सर्वाधिक एफडीआई इनफ्लो हुआ, जिसमें 7.1 अरब डॉलर का एफडीआई इक्विटी इनफ्लो शामिल है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:13 PM IST