दिवाली से पहले मिली गुड न्यूज, इन कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ा, अब पहले से इतनी बढ़ कर मिलेगी सैलरी
Delhi Minimum Wage: दिल्ली सरकार ने दिवाली के पहले ही कुशल, अर्धकुशल और कुशल श्रमिकों को गुड न्यूज देते हुए न्यूनतम वेतन में इजाफा कर दिया है.
Delhi Minimum Wage: दिवाली से पहले ही दिल्ली सरकार ने कुशल, अर्धकुशल और कुशल श्रमिकों को बड़ा तोहफा दे दिया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इन कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में इजाफा कर दिया गया है, जिससे उन्हें बढ़ती महंगाई में थोड़ी राहत मिलेगी. दिल्ली सरकार ने इससे पहले मई में श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में इजाफा किया था. इसी के साथ AAP सरकार ने दावा किया है कि दिल्ली में कुशल, अर्धकुशल और कुशल श्रमिकों को देश में सबसे अधिक न्यूनतम वेतन मिलता है.
कितना हुआ इजाफा
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बताया कि अकुशल श्रमिकों का वेतन 16,506 रुपये की जगह अब 16,792 रुपये होगा, अर्धकुशल श्रमिकों की तनख्वाह 18,187 रुपये के बजाय पर अब 18,499 रुपये होगी तथा कुशल श्रमिकों का वेतन 20,019 रुपये के बजाय 20,357 रुपये होगा. नई न्यूनतम वेतन 1 अक्टूबर, 2022 से लागू होगी.
.@ArvindKejriwal Govt का श्रमिकों को दिवाली तोहफा 🎁
— AAP (@AamAadmiParty) October 12, 2022
बढ़ाया Minimum Wage! महंगाई से मिलेगी राहत!
अब श्रमिकों का मासिक वेतन होगा-
🔹अकुशल श्रमिक: ₹16,792
🔹अर्ध-कुशल श्रमिकों: ₹18,499
🔹कुशल श्रमिक: ₹20,357
Delhi में मजदूरों को मिलने वाला न्यूनतम वेतन देश में सबसे अधिक।
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
सिसोदिया ने कहा कि न्यूनतम वेतन में वृद्धि महंगाई की मार झेल रहे श्रमिक वर्ग के लिए राहत देगी. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार मजदूरों को देश में 'सबसे अधिक न्यूनतम वेतन' देती है.
इन कर्मचारियों का वेतन भी बढ़ा
उन्होंने बताया कि इसी के साथ कर्मचारियों के सुपरवाइजर और क्लर्कियल कैडर के लिए भी न्यूनतम वेतन दरों में संसोधन किया गया है. गैर मैट्रिक कर्मियों के मासिक वेतन 18,187 रुपये से बढ़ाकर 18499 रुपये कर दिया गया है जबकि मैट्रिक कर्मियों के लिए यह 20,019 रुपये से बढ़ाकर 20,357 रुपये कर दिया गया है.
10:22 PM IST