MGNREGA मजदूरों के लिए खुशखबरी! सरकार ने मजदूरी में किया 10 फीसदी तक का इजाफा, जानिए कहां मिलेगी सबसे अधिक मजदूरी
MGNREGA Wages Rate 2023-24: केंद्र सरकार ने 2023-24 के लिए मनरेगा मजदूरी दर का ऐलान कर दिया है. इसमें राज्यों की मजदूरी में 2 फीसदी से लेकर 10 फीसदी तक का इजाफा किया गया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
MGNREGA Wages Rate 2023-24: केंद्र सरकार ने 2023-24 के लिए ग्रामीण जॉब गारंटी प्रोग्राम के तहत मजदूरों को मिलने वाले रेट का ऐलान कर दिया है. इन दरों में पहले के मुकाबले इजाफा किया गया है. इसमें हरियाणा को सबसे अधिक दैनिक मजदूरी 357 रुपये प्रति दिन मिलेगी. वहीं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को सबसे कम मजदूरी 221 रुपये मिलेगी. केंद्रीय ग्रामीण मंत्रालय विकास (Union Ministry of Rural Development) ने 24 मार्च को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के तहत मजदूरी दरों में बदलाव का नोटिफिकेशन जारी किया है.
मजदूरी में कितना हुआ इजाफा?
केंद्र द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन में मजदूरों को मिलने वाली मजदूरी में 7 रुपये से लेकर 6 रुपये तक का इजाफा किया गया है. नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगे. ये नोटिफिकेशन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), 2005 की धारा 6 (1) के तहत जारी की गई थी, जिसमें कहा गया है कि केंद्र अधिसूचना द्वारा अपने लाभार्थियों के लिए मजदूरी दर निर्दिष्ट कर सकता है.
किस राज्य में कितनी बढ़ी मजदूरी?
पिछले साल से तुलना करें तो इस बार राजस्थान में सबसे अधिक मजदूरी में इजाफा हुआ है. राजस्थान में इस बार रिवाइज्ड मजदूरी 255 रुपये तय की गई है, जो पिछले साल 2022-23 में 231 रुपये थी. बिहार और झारखंड में पिछले साल की तुलना में 8 फीसदी की बढ़त देखी गई है. पिछले साल इन राज्यों में मनरेगा मजदूरों की दैनिक मजदूरी 210 रुपये थी, जो कि इस साल बढ़ाकर 228 रुपये कर दी गई है.
यहां मिलेगी सबसे कम मजदूरी
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
वहीं, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मजदूरों को सबसे कम दैनिक मजदूरी 221 रुपये मिलेगी. हालांकि पिछले साल की तुलना में ये 17 फीसदी की वृद्धि है. इन दौनों ही राज्यों में पिछले साल दैनिक मजदूरी 204 रुपये थी.
10 फीसदी तक बढ़ी मजदूरी
सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरों के लिए जारी इस नोटिफिकेशन में अलग-अलग राज्यों की मजदूरी में 2 से लेकर 10 फीसदी तक की वृद्धि को दर्ज किया गया है. सबसे कम फीसदी की वृद्धि पाने वाले राज्यों में कर्नाटक, गोवा, मेघालय और मणिपुर शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:12 PM IST