इस राज्य के मजदूरों को 10 साल बाद मिली बड़ी सौगात, मजदूरी में 7 गुना इजाफे का हुआ एलान, जानिए डीटेल्स
मध्य प्रदेश के मजदूरों को 10 साल बाद बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मजदूरी में इजाफे का एलान कर दिया है. ये इजाफा 7 गुना तक हुआ है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने राज्य के मजदूरों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने उनकी मजदूरी में इजाफा करने का ऐलान किया है. ग्वालियर के विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के मजदूरों की मजदूरी में इजाफा किया जा रहा है. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि 10 वर्षों से मजदूरी की दरों में कोई बदलाव नहीं आया है . अब इसमें बदलाव किया जा रहा है.
अब कितनी मिलेगी सैलरी?
अकुशल मजदूरों को अब तक 1625 रुपये मासिक मिलते थे, जिसे बढ़ाकर 11450 रुपये किया जा रहा है, वहीं अर्धकुशल मजदूरों को मिलने वाली 1764 रुपये की राशि बढ़ाकर 12446 रुपये की जा रही है. इसी तरह खेतिहर मजदूर को मिलने वाली मजदूरी को 1396 से बढ़ाकर 9160 रुपये किया जा रहा है.
पार्ट टाइम मजदूरों के लिए संबल योजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोग, जो पूरे समय मजदूरी नहीं करते, बल्कि कुछ समय मजदूरी करते हैं अर्थात पार्ट टाइम मजदूरी करते हैं, उनके लिए भी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. ऐसे मजदूरों को संबल योजना से जोड़ा जा रहा है.
इन मजदूरों के खाते में आएं 678 करोड़ रुपये
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत 30591 मजदूरों के बैंक खाते में 678 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. इसके अलावा एयरपोर्ट परिसर में स्थापित राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण भी किया. इस मौके पर राज्यपाल मंगु भाई पटेल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा राज्य सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे.
04:20 PM IST