श्रीलंका लोकल ट्रांजैक्शन के लिए भारतीय रूपए को दे सकता है मंजूरी, भारतीय टूरिस्ट को मिलेगी राहत
श्रीलंका भारतीय रूपए को लोकल ट्रांजैक्शन में स्वीकार करने पर विचार कर रहा है. वर्तमान में वहां डॉलर, यूरो और येन को इस तरह की मंजूरी है. भारतीय टूरिस्ट के लिए यह बड़ी खुशखबरी है.
श्रीलंका स्थानीय लेनदेन के लिए डॉलर, यूरो और येन की तरह ही भारतीय रुपए को भी स्वीकार करने पर विचार कर रहा है. विदेश मंत्री अली साबरी ने शनिवार को यह जानकारी दी. इस कदम से भारतीय पर्यटकों और कारोबारियों को राहत मिलेगी. साबरी राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के 20-21 जुलाई के भारत दौरे के बारे में मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
डॉलर, यूरो और येन को होता है ऐसे इस्तेमाल
पिछले साल कार्यभार संभालने के बाद पहली बार भारत यात्रा पर गए राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी. साबरी ने कहा, “हमने भारतीय रुपए के उपयोग की संभावना पर विचार किया है, जैसे हम डॉलर, यूरो और येन स्वीकार करते हैं.”
भारतीय पर्यटकों के लिए आसानी
इसके सीधे उपयोग की अनुमति मिलने से भारतीय पर्यटकों और व्यापारियों को बार-बार मुद्रा बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दोनों देशों ने शुक्रवार को इस बात पर सहमति जताई कि उनके बीच व्यापार के लिए मुद्रा के रूप में रुपए को अपनाने से वाणिज्यिक संबंध और मजबूत तथा लाभप्रद होंगे.
UPI के इस्तेमाल पर सहमति
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
दोनों देशों ने कारोबारी और आम लोगों के बीच व्यापार और लेनदेन को बढ़ाने के लिए एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) आधारित डिजिटल भुगतान को संचालित करने पर सहमति व्यक्त की है. श्रीलंका में यूपीआई आवेदन की स्वीकृति के लिए एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) और लंका पे के बीच एक समझौता हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:23 PM IST