CPI data for March 2023: खुदरा महंगाई दर 15 महीने के निचले स्तर पर पहुंची, मार्च में यह 5.66% रही
CPI data for March 2023: मार्च महीने के लिए खुदरा महंगाई का डेटा जारी किया गया है. मार्च में खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी रही. यह रिजर्व बैंक की अपर लिमिट (6 फीसदी) के दायरे में है. मार्च में रीटेल इंफ्लेशन रेट 15 महीने के निचले स्तर पर रहा.
CPI data for March 2023: मार्च महीने के लिए खुदरा महंगाई का डेटा आ गया है. मार्च में CPI यानी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 5.66 फीसदी रहा. फरवरी में यह 6.44 फीसदी रहा था. महंगाई में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. बीते महीने खुदरा महंगाई 15 महीने के निचले स्तर पर रही. मार्च 2022 में महंगाई दर 6.44 फीसदी रही थी. फूड इंफ्लेशन रेट बीते महीने 4.79 फीसदी रहा जो फरवरी में 5.95 फीसदी रहा था. मंथली आधार पर इसमें बड़ी गिरावट आई है. बता दें कि जनवरी में सीपीआई इंफ्लेशन रेट तीन महीने के उच्चतम स्तर पर 6.52 फीसदी पर पहुंच गया था.
फूड इंफ्लेशन रेट 4.79 फीसदी
कोर इंफ्लेशन रेट 6.1 फीसदी से घटकर 5.8 फीसदी पर आ गया है. फरवरी में यह 6.1 फीसदी था. मार्च में फूड इंफ्लेशन रेट 4.79 फीसदी, वेजिटेबल्स इंफ्लेशन माइनस 8.51 फीसदी, फ्यूल इंफ्लेशन 8.91 फीसदी, हाउसिंग महंगाई 4.96 फीसदी, क्लोदिंग एंड फुटवियर महंगाई 8.18 फीसदी और पल्स यानी दाल की महंगाई 4.33 फीसदी रही
मार्च #CPI 6.44% से घटकर 5.66% (MoM), कोर महंगाई दर 6.1% से घटकर 5.8% (MoM)
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 12, 2023
देखिए ये खास चर्चा
📷 Zee Business LIVE यहां📷https://t.co/YE71kF0acC@MrituenjayZee pic.twitter.com/zoM5wc6aOg
रूरल इंफ्लेशन में बड़ी गिरावट
मार्च में रूरल इंफ्लेशन रेट 5.51 फीसदी रहा, जबकि अर्बन इंफ्लेशन रेट 5.89 फीसदी रहा. फरवरी में ग्रामीण महंगाई दर 6.72 फीसदी थी, जबकि शहरी महंगाई दर 6.10 फीसदी थी.
🔸 मार्च में खुदरा महंगाई दर 5.66%
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 12, 2023
🔸 मार्च CPI 6.44% से घटकर 5.66% (MoM)#MarchCPI | #CPI | #RetailInflation pic.twitter.com/5fH1yTo7y5
मार्च में अमेरिका में महंगाई का हाल
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
इधर अमेरिका ने भी मार्च के लिए खुदरा महंगाई का डेटा जारी किया है. मार्च में यह 0.1 फीसदी रहा जो मंथली आधार पर बाजार के अनुमान से बेहतर है. सालाना आधार पर यह 5 फीसदी रही. अनुमान इससे ज्यादा का था. कोर इंफ्लेशन रेट मंथली आधार पर 0.4 फीसदी रहा, जबकि सालाना आधार पर यह 5.6 फीसदी रहा.
06:19 PM IST