सीताराम येचुरी का हुआ निधन, दिल्ली AIIMS में थे भर्ती; 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Sitaram Yechury passes away: सीनियर कम्यूनिस्ट नेता और सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी का 72 साल की उम्र में निधन हो गया.
Sitaram Yechury Passes Away: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी - CPI(M) के महासचिव सीताराम येचुरी का गुरुवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे. अस्पताल और पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी. येचुरी 72 वर्ष के थे. उनकी हालत पिछले कुछ दिन से गंभीर बनी हुई थी और उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में वेंटिलेटर पर रखा गया था.
वेंटिलेटर पर थे येचुरी
सूत्रों के अनुसार येचुरी का निधन अपराह्न तीन बजकर पांच मिनट पर हुआ. माकपा ने मंगलवार को एक बयान में बताया था कि येचुरी को यहां AIIMS में वेंटिलेटर पर रखा गया है. इसमें बताया गया कि उनका श्वसन नली संक्रमण का उपचार किया जा रहा है.
CPI(M) General Secretary Sitaram Yechury passes away.
— ANI (@ANI) September 12, 2024
He was undergoing treatment for Pneumonia at AIIMS, New Delhi.
(file pic) pic.twitter.com/2feop1CKhw
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
येचुरी को सीने में निमोनिया की तरह के संक्रमण के उपचार के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था.
04:44 PM IST