CPI Data: 59 महीने के सबसे निचले स्तर पर खुदरा महंगाई दर, देखिए क्या हुआ सस्ता-किसके बढ़े दाम
CPI Data: खुदरा महंगाई के आंकड़े पिछले 59 महीने में सबसे कम रहे हैं. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई, 2024 में खुदरा महंगाई दर (CPI Data July) 3.54 फीसदी रही है.
CPI Data: महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. सोमवार की शाम जारी खुदरा महंगाई के आंकड़े पिछले 59 महीने में सबसे कम रहे हैं. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई, 2024 में खुदरा महंगाई दर (CPI Data July) 3.54 फीसदी रही है. जून, 2024 में ये 5.08 फीसदी और पिछले साल जुलाई में ये 7.44 फीसदी थी.
बता दें कि करीब पांच साल में यह पहला मौका है जब खुदरा मुद्रास्फीति (Retail Inflation) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के चार प्रतिशत के लक्ष्य से नीचे आई है.
Year on Year Inflation Rate (%) based on Consumer Price Index (CPI). Press Release link of CPI for the month of July 2024:- https://t.co/uvhNJJ5YQl#KnowYourStats #DataForDevelopment #CPI #Retailinflation @Rao_InderjitS @_saurabhgarg @PMOIndia @NITIAayog @PIB_India @mygovindia pic.twitter.com/98w6VFdavY
— Ministry of Statistics & Programme Implementation (@GoIStats) August 12, 2024
क्या हुआ सस्ता
- अनाज - जून में 8.75 फीसदी से गिरकर जुलाई में 8.14 फीसदी
- दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स - जून में 3.00 फीसदी से गिरकर जुलाई में 2.99 फीसदी
- सब्जियां - जून में 29.32 फीसदी से गिरकर जुलाई में 6.83 फीसदी
- मसाले - जून में 2.06 फीसदी से गिरकर जुलाई में (-1.43) फीसदी
- दाल - जून में 16.07 फीसदी से गिरकर जुलाई में 14.77 फीसदी
- फल - जून में 7.15 फीसदी से गिरकर जुलाई में 3.84 फीसदी
- शुगर - जून में 5.83 फीसदी से गिरकर जुलाई में 5,22 फीसदी
क्या हुआ महंगा
- मीट और मछली - जून में 5.39 फीसदी से बढ़कर जुलाई में 5.97 फीसदी
- तेल - जून में -2.68 फीसदी से बढ़कर जुलाई में -1.17 फीसदी
- अंडा - जून में 4.10 फीसदी से बढ़कर जुलाई में 6.76 फीसदी
फूड आर्टिकल्स में आई तेज कमी
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की महंगाई जुलाई में 5.42 प्रतिशत रही. यह जून में 9.36 प्रतिशत थी. इससे पहले, खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर, 2019 में चार प्रतिशत के नीचे रही थी.
सरकार ने रिजर्व बैंक को खुदरा मुद्रास्फीति को दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ चार प्रतिशत रखने की जिम्मेदारी दी हुई है.
06:45 PM IST