April महीने के लिए नैचुरल गैस की कीमत तय, दिल्ली-मुंबई में 8 रुपए तक सस्ती हो सकती है CNG गैस
अप्रैल महीने के लिए घरेलू नैचुरल गैस की कीमतें तय कर दी गई हैं. नई दर 8 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तक लागू होगी जो एक तिहाई सस्ती है. माना जा रहा है कि दिल्ली-मुंबई में CNG का भाव 8 रुपए तक घट सकता है.
CNG Price Cut: सरकार ने अप्रैल महीने के लिए घरेलू नैचुरल गैस की कीमत तय कर दी है. 8 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के लिए नैचुरल गैस की कीमत 7.92 डॉलर प्रति mmbtu (दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट) तय की है. 1-7 अप्रैल के यह दर 9.16 डॉलर प्रति mmbtu है. नई दर पुराने वर्तमान दर के मुकाबले करीब एक तिहाई सस्ती है. माना जा है कि इसका फायदा आम जनता को मिलेगा. आने वाले समय में CNG, PNG गैस की कीमत में 10 फीसदी तक की कटौती हो सकती है. इससे किचन का बजट घटेगा और आने-जाने पर होने वाले खर्च में कमी आएगी. माना जा रहा है कि दिल्ली में CNG गैस की कीमत में 6 रुपए और मुंबई में 8 रुपए की कमी आएगी.
जानिए 8-30 अप्रैल के बीच की कीमत
तेल मंत्रालय की पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ (PPAC) ने एक आदेश में कहा कि आठ अप्रैल से 30 अप्रैल के लिए प्राकृतिक गैस की कीमत 7.92 अमेरिकी डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश ताप इकाई होगी. यह कीमत आयातित कच्चे तेल की औसत लागत के 10 फीसदी मूल्य के आधार पर तय की गई है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हालांकि मूल्य निर्धारण फॉर्मूले में बदलाव करते हुए उपभोक्ताओं के लिए दरों को 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू पर सीमित कर दिया है. यह सीमा 31 मार्च 2025 तक दो वर्ष के लिए लागू होगी.
6.6 डॉलर प्रति यूनिट भाव फिक्स किया गया है
आदेश में कहा गया है, ''ONGC/Indian Oil द्वारा उनके पुराने क्षेत्रों से उत्पादित गैस के लिए कीमत 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की सीमा के अधीन होगी.'' नयी दरों, जो मौजूदा कीमतों से करीब एक-तिहाई कम हैं, से सीएनजी और पाइपलाइन के जरिए पहुंचने वाली रसोई गैस की कीमतों में 10 फीसदी तक कमी होगी.
दिल्ली-मुंबई में 8 रुपए तक सस्ती हो सकती है CNG
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इस फैसले के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपए प्रति किलो से घटकर 73.59 रुपए प्रति किलो और पीएनजी की कीमत 53.59 रुपए प्रति हजार घन मीटर से घटकर 47.59 रुपए प्रति हजार घन मीटर हो जाएगी. मुंबई में सीएनजी की कीमत 87 रुपए की जगह 79 रुपए प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत 54 रुपए की जगह 49 रुपए प्रति हजार घन मीटर होगी.
अभी तक 2 साल में एकबार कीमत की समीक्षा
मंत्रिमंडल ने एपीएम (कीमत निर्धारण व्यवस्था) गैस के लिए चार डॉलर प्रति एमएमबीटीयू के आधार मूल्य को मंजूरी दी है और अधिकतम मूल्य 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू रखने पर मुहर लगाई है. गैस मूल्य निर्धारण फॉर्मूले में बदलाव किरीट पारिख की अगुवाई में गठित एक समिति की सिफारिशों पर आधारित हैं. पीपीएसी ने आदेश में कहा कि एक अप्रैल से सात अप्रैल तक एपीएम गैस की कीमत 9.16 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू होगी. उन्होंने बताया कि कीमतों का निर्धारण प्रत्येक महीने होगा, जबकि अब तक इनकी साल में दो बार समीक्षा की जाती थी.
लोगों को मिले CNG, PNG की कीमत में लाभ
अधिसूचना में कहा गया है, ''एपीएम की कीमतें महीने के आखिरी दिन पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ द्वारा मासिक आधार पर घोषित की जाएंगी.'' सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कीमतों की निगरानी करेगी कि सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में हुई कमी का लाभ उपभोक्ताओं को मिले.
08:45 PM IST