CNG-PNG Price: मिली खुशखबरी, घट गए सीएनजी-पीएनजी के दाम, महानगर गैस ने किया ऐलान
CNG-PNG Price: महानगर गैस लिमिटेड ने इस बार निर्णय लिया है कि MMR क्षेत्र में CNG-PNG दाम घटाएंगे. नए रेट आज से लागू होंगे, जिसका सीधा फायदा आम नागरिकों को और वाहन चालकों को होगा.
CNG-PNG Price: अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ ही लागू होने वाले बदलावों के साथ एक तरफ लोगों को बड़े झटके मिले, जिसे ध्यान में रखते हुए मुंबईकरों के लिए यह महीना थोड़े राहत की खबर लेता आ रहा है. महानगर गैस लिमिटेड ने इस बार निर्णय लिया है कि MMR क्षेत्र में CNG-PNG दाम घटाएंगे. नए रेट आज से लागू होंगे, जिसका सीधा फायदा आम नागरिकों को और वाहन चालकों को होगा.
क्या हैं नए रेट?
MMR रीजन में पहले सीएनजी ₹79 प्रति किलो बिकती थी, ₹49 प्रति यूनिट पीएनजी बिकती थी, लेकिन आज से अब ₹76 प्रति किलो सीएनजी बिकेगी, और पीएनजी अब ₹47 प्रति यूनिट की दर से बिकेगी. जहां सीएनजी में 3 रुपए प्रति किलो की कटौती हुई है, वहीं दूसरी तरफ पीएनजी में 2 रुपए प्रति यूनिट की कटौती हुई है. बता दें कि MMR (Mumbai Metropolitan Region) में मुंबई, नवी मुंबई और थाने जैसे लोकेशन शामिल हैं.
कितने लोगों को होगा फायदा?
कीमतों में बदलाव का सीधा फायदा 10 लाख से अधिक ग्राहकों को होगा जो सीएनजी गाड़ियां और पीएनजी पाइपलाइन का इस्तेमाल करते है जिसके साथ ही बड़े पैमाने पर वाहन चालकों जो प्राइवेट स्कूलों बसें गाड़ियां ऑटो टैक्सी और अन्य वाहनों का इस्तेमाल करते हैं जिनके लिए यह बदलाव राहत के रूप में आएगा.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:35 AM IST