MGL और IGL के बाद इस कंपनी ने CNG Price में कटौती की, जानें पूरी डीटेल
पहले महानगर गैस फिर इंद्रप्रस्थ गैस और अब Torrent Gas ने सीएनजी की कीमत में कटौती का ऐलान किया है. कंपनी ने प्रति किलोग्राम 2.5 रुपए की कटौती का ऐलान किया है.
सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों की तरफ से CNG Price में एक के बाद एक कटौती की जा रही है. पहले महानगर गैस लिमिटेड फिर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत में कटौती का ऐलान किया. अब Torrent Gas ने सीएनजी कीमतों में 2.50 रुपए प्रति किलो की कटौती का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि इस कटौती के बाद सीएनजी, पेट्रोल की तुलना में 45 फीसदी और डीजल की तुलना में 37 फीसदी तक सस्ती हो गयी है. कंपनी का प्रजेंस 17 जियोग्रॉफिकल एरिया में है जो 7 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश के 34 जिलों में फैला हुआ है.
क्लीन एनर्जी के उपयोग को मिलेगा बढ़ावा
Torrent Gas टॉरेंट ग्रुप की कंपनी है. कंपनी हाल ही में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में एंट्री ली है. कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि सीएनजी की कीमतों में यह कटौती स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने और प्राकृतिक गैस के परिवेश को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है. गैस की कीमतों में कमी के बारे में टॉरेंट गैस के प्रबंध निदेशक मनोज जैन ने कहा, “पर्यावरण अनुकूल सीएनजी के उपयोग को बढ़ावा देने में टॉरेंट गैस हमेशा सबसे आगे रही है. सीएनजी की कीमतों में इस कटौती से नए सीएनजी वाहनों बढ़ावा मिलने और परिवहन क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की खपत बढ़ने की उम्मीद है.’’
पहले MGL और IGL ने सीएनजी प्राइस घटाया
उल्लेखनीय है कि महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में 6 मार्च को सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम की कटौती की घोषणा की. इससे संशोधित सीएनजी कीमत 73.50 रुपए प्रति किलोग्राम होगी. एक दिन बाद, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली और आसपास के शहरों में इसी तरह की कीमत में कटौती की घोषणा की. कंपनी ने कहा कि गुरुवार सात मार्च 2024 को सुबह छह बजे से आईजीएल के सभी भौगोलिक क्षेत्रों में सीएनजी की खुदरा उपभोक्ता कीमत 2.50 रुपए प्रति किलोग्राम कम की जा रही है. इससे दिल्ली में सीएनजी की संशोधित बिक्री कीमत 74.09 रुपए प्रति किलोग्राम हो गयी है.
नैचुरल गैस में नरमी के बाद लिया गया फैसला
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
यह कटौती नैचुरल गैस की कीमतों में नरमी के बाद की गई है. टॉरेंट गैस ने कहा कि उसके परिचालन क्षेत्रों में 428 सीएनजी स्टेशन और एक लाख से अधिक पाइप्ड रसोई गैस (PNG) ग्राहक हैं. इसमें कहा गया है, ‘‘सीएनजी की कीमत में इस कटौती से सीएनजी वाहन मालिकों के लिए अधिक बचत होने के अलावा, यात्री और वाणिज्यिक सहित विभिन्न क्षेत्रों में नए सीएनजी वाहनों की बिक्री को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.’’
428 CNG पंप चलाती है कंपनी
जैन ने कहा, ‘‘ टॉरेंट गैस ने अपने भौगोलिक क्षेत्रों में सीजीडी (सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन) नेटवर्क बुनियादी ढांचे के निर्माण में काफी निवेश किया है. इसके साथ सीएनजी और पीएनजी के बारे में जागरूकता पैदा करने और उपभोक्ताओं को किफायती तथा पर्यावरण अनुकूल प्राकृतिक गैस को ईंधन के रूप में अपनाने में मदद करने की दिशा में लगातार काम कर रही है.
10:11 AM IST