Budget Speech Live देखने के लिए डाउनलोड कर लें ये ऐप्स, वित्त मंत्री के हर ऐलान की मिलेगी जानकारी
Budget 2024 Speech Live Streaming Apps: बजट को आप वित्त मंत्रालय के यूट्यूब चैनल और ससंद TV पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा भी कई सारे ऐसे ऐप्स हैं, जहां आप Budget 2024 की स्पीच LIVE देख सकते हैं. चेक करें नीचे दी गई लिस्ट.
Budget 2024 Speech Live Streaming Apps, Budget 2024 Live Streaming, Union Budget 2024 Live Telecast: बजट 2024 नजदीक आ गया है. इसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है. (Budget on Zee) हर बार की तरह इस बार के बजट को भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पेश करेंगी. वित्त मंत्री का ये छठा बजट होगा, जो वो पेश करेंगी. क्योंकि ये चुनावी साल है तो इस बार का अंतरिम बजट 'वोट ऑन अकाउंट' (Vote on account) होगा, जो कि वित्त मंत्री पहले ही बता चुकी हैं. लेकिन चर्चा है कि बड़े ऐलान हो सकते हैं. ऐसे में अगर आप Union Budget 2024 की पल-पल की अपडेट्स चाहते हैं तो नीचे बताए गए ऐप्स को फॉलो कर सकते हैं.
कब-कहां देखें बजट LIVE Streaming
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की LIVE Streaming आप DD News, Webcast पर देख सकते हैं. इसे आप वित्त मंत्रालय के यूट्यूब चैनल और ससंद TV पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा भी कई सारे ऐसे ऐप्स हैं, जहां आप Budget 2024 की स्पीच LIVE देख सकते हैं. चेक करें नीचे दी गई लिस्ट.
इन ऐप्स पर देखें Budget 2024 Speech LIVE का प्रसारण
Union Budget Mobile Apps: बजट खत्म होने के बाद की जानकारी आपको ऑफिशियल Union बजट के मोबाइल ऐप पर मिल जाएगी. इसे आप गूगल प्ले, ऐप स्टोर पर देख सकते हैं.
Zee Business: बजट स्पीच लाइव देखने के लिए आप Zee Business का ऐप भी इंस्टॉल कर सकते हैं. इस पर आपको पल-पल के अपडेट्स मिलते रहेंगे.
Zee 5: ज़ी 5 पर भी कई चैनल्स हैं, जैसे कि DD, Sansad TV, Zee Business LIVE TV. इन पर आप बजट से जुड़े LIVE अपडेट्स ले सकते हैं. साथ ही देख भी सकते हैं.
Budget 2024 की तारीख और समय
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
देश का बजट 1 फरवरी, 2024 की दिन दोपहर 11 बजे नई पार्लियामेंट बिल्डिंग (New Parliament Building) में पेश होगा. इसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी, जो कि उनका छठा बजट होगा.
Budget 2024 Expectations- LIVE Updates
Zee Business Hindi के ऐप, वेबसाइट और चैनल पर आप बजट से जुड़े सभी अपडेट्स ले सकते हैं.
Interim Budget: आजाद भारत का पहला बजट
अंतरिम बजट की कहानी भारत की आजादी के बाद संसद में पेश हुए पहले बजट से जुड़ी हुई है. इस बजट को तत्कालीन वित्त मंत्री आरके षणमुगम चेट्टी (RK Shanmukham Chetty) ने 26 नवंबर 1947 को पेश किया था. इस बजट में नए नियम और नए टैक्स लागू नहीं किए गए थे. इस बजट 95 दिन बाद पूर्ण बजट पेश किया गया. पूर्ण बजट को पेश करते समय वित्त मंत्री आरके षणमुगम चेट्टी ने कहा कि इससे पहले जो बजट पेश किया गया था वो अंतरिम था.
इसके बाद से ही 'अंतरिम बजट' नाम का जुमला निकल पड़ा और छोटी अवधि के लिए पेश किए जाने वाले बजट को अंतरिम बजट कहा जाने लगा. अंतरिम बजट को संसद में बिना किसी चर्चा के पेश किया जाता है. इसे वोट ऑन अकाउंट (Vote on the account) भी कहा जाता है.
अंतरिम बजट क्यों पेश किया जाता है
सरकार जो पूर्ण बजट पेश करती है, वो 1 अप्रैल से लेकर 31 मार्च तक के लिए होता है. ऐसे में जब तक नई सरकार का गठन नहीं हो जाता, तब तक के लिए सरकार को अपने खर्च का इंतजाम करने के लिए अंतरिम बजट पेश करना होता है. अगर सरकार अंतरिम बजट पेश नहीं करेगी तो उनके पास नए वित्त वर्ष के खर्चों के लिए राशि नहीं होगी. संसदीय परंपरा के मुताबिक चुनाव में जा रही सत्तासीन सरकार इस अंतरिम बजट में किसी बड़े खर्च का प्रावधान नहीं करती है. ऐसा इसलिए जिससे देश में गठित होने वाली नई सरकार अपने राजस्व और खर्च को निर्धारित करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र रहे.
05:13 PM IST