Budget 2023: 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को पेश होगा Union Budget
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) के 1 फरवरी को संसद में केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश करने की संभावना है और सत्र का पहला भाग 10 फरवरी तक चलने की उम्मीद है.
6 मार्च को शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा भाग. (File Photo)
6 मार्च को शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा भाग. (File Photo)
Budget 2023: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने की संभावना है. बजट सत्र (Budget Session) एक दिन के अवकाश के साथ 6 अप्रैल को समाप्त होने की उम्मीद है. सत्र की शुरुआत संसद के सेंट्रल हॉल में लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) के अभिभाषण से होगी. पिछले साल अगस्त में शीर्ष पद पर पहुंचने के बाद से राष्ट्रपति मुर्मू का संसद के दोनों सदनों में यह पहला संबोधन होगा.
1 फरवरी को पेश होगा बजट
सरकारी सूत्रों ने एएनआई को बताया कि बजट सत्र (Budget Session) के पहले दिन दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) के 1 फरवरी को संसद में केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश करने की संभावना है और सत्र का पहला भाग 10 फरवरी तक चलने की उम्मीद है. सूत्रों ने कहा कि एक अवकाश के बाद, जिसके दौरान स्थायी समितियां अलग-अलग मंत्रालयों की अनुदान मांगों की जांच करती हैं.
ये भी पढ़ें- RBI को इन 3 बैंकों पर है सबसे ज्यादा भरोसा, कभी नहीं डूबेगा आपका पैसा
6 मार्च को शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा भाग
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
बजट सत्र का दूसरा भाग 6 मार्च को शुरू होने और 6 अप्रैल को समाप्त होने की संभावना है. बजट सत्र के पहले भाग के दौरान, दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा होती है और उसके बाद केंद्रीय बजट पर चर्चा होती है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रस्ताव के धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे, वहीं वित्त मंत्री केंद्रीय बजट पर बहस का जवाब देंगे.
बजट सत्र के दूसरे हिस्से के दौरान, सरकार के विधायी एजेंडे के अलावा अलग-अलग मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा की जाती है. केंद्रीय बजट, एक धन विधेयक सत्र के इस भाग के दौरान पारित किया जाता है.
ये भी पढ़ें- बीमारियों से तंग आकर छोड़ी रासायनिक खेती, अब इस खेती से कर रही लाखों में कमाई, जानिए इसके फायदे
नए संसद भवन में होगा बजट सत्र का दूसरा हिस्सा
नए संसद भवन का काम सेंट्रल विस्टा (Central Vista) डेवलपमेंट के हिस्से के रूप में किया जा रहा है. संसद के निर्माण में शामिल लोगों को भरोसा है कि बजट सत्र (Budget Session) का दूसरा भाग नए संसद भवन में आयोजित किया जा सकता है. पिछले सत्र के दौरान, 9 बिल लोकसभा में पेश किए गए और 7 बिल संसद के निचले सदन द्वारा पारित किए गए. राज्य सभा ने 9 विधेयक पारित किए और सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित विधेयकों की कुल संख्या 9 थी.
ये भी पढ़ें- Goat Farming: शुरू करिए बकरी पालन का बिजनेस, सरकार भी करेगी मदद, जानिए सभी जरूरी बातें
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:01 PM IST