Budget 2023: वित्त मंत्री के ये 8 'भरोसेमंद' मिलकर बना रहे हैं भारत का बजट, जानें कौन क्या करता है?
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट पेश करने वाली हैं. लेकिन इस आम बजट को आखिर बनाता कौन है? आइए बजट से जुड़े इन सवालों का जवाब जानते हैं.
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को अपना चौथा केंद्रीय बजट पेश करेंगी. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट होने वाला है. ऐसे में सभी को इन बजट से बहुत सारी उम्मीदें हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर देश का बजट बनाता कौन है. दरअसल हमेशा से वित्त मंत्री देश के लिए आम बजट (Union Budget 2023) को तैयार करते समय अपने कुछ खास सलाहकारों की मदद लेती हैं. आइए जानते हैं वो कौन से लोग हैं, जिनकी सहायता से वित्त मंत्री बजट (Budget 2023) तैयार करते हैं.
टीवी सोमनाथन, वित्त सचिव (T.V. Somanathan, Finance Secretary)
वित्त सचिव टी वी सोमनाथन (T.V. Somanathan) तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जो पहले कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव थे और 2015 से 2017 तक प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) के साथ थे. सोमनाथन अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट हैं, और एक योग्य चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA), लागत लेखाकार (cost accountant) और कंपनी सेक्रेटरी (CS) भी हैं.
अजय सेठ, आर्थिक मामलों के सचिव (Ajay Seth, Economic Affairs Secretary)
आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ (Ajay Seth) कर्नाटक कैडर के 1987-बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जो वित्त मंत्री की टीम के सबसे महत्वपूर्ण सदस्यों में से एक हैं. सेठ के पास G20 केंद्रीय बैंक की सह-अध्यक्षता और वित्त मंत्री की बैठकों की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी है.
TRENDING NOW
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
PAN 2.0 को कैबिनेट की मंजूरी: क्या 'बेकार' हो गया आपका मौजूदा पैन कार्ड? जानिए इससे जुड़े सभी सवालों का जवाब
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
तुहिन कांता पांडेय, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) में सचिव (Tuhin Kanta Pandey, DIPAM)
सरकार ने हाल के वर्षों में अपने विनिवेश लक्ष्यों को कम किया है, और यहां तक कि कोरोना वायरस महामारी ने भी अपनी योजनाओं को प्रभावित किया है. निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) में सचिव तुहिन कांता पांडेय (Tuhin Kanta Pandey) की इसमें काफी अहम भूमिका में हैं. तुहिन कांता पांडे को उनकी निगरानी में एयर इंडिया की बिक्री की देखरेख करने का श्रेय दिया जा सकता है.
संजय मल्होत्रा, राजस्व सचिव (Sanjay Malhotra, Revenue Secretary)
राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) को हाल ही में वित्तीय सेवा विभाग से राजस्व विभाग (Department of Financial Services) में स्थानांतरित किया गया था. वह राजस्व अपेक्षाओं को संतुलित करने के कठिन कार्य का सामना करते हैं.
विवेक जोशी, सचिव, वित्तीय सेवाएं (Vivek Joshi, Secretary, Financial Services)
विवेक जोशी फाइनेंस मिनिस्ट्री में एक चेहरा हैं, जो बैंकिंग सेक्टर को नियंत्रित करते हैं. विवेक जोशी पिछले साल अक्टूबर में संजय मल्होत्रा के उत्तराधिकारी के रूप में आए. हरियाणा कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी, जोशी ने जेनेवा ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट से अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र में एमए और पीएचडी की है.
वी. अनंत नागेश्वरन, मुख्य आर्थिक सलाहकार (V. Anantha Nageswaran, Chief Economic Advisor)
वी. अनंत नागेश्वरन (V. Anantha Nageswaran) 2022-23 का बजट पेश किए जाने से कुछ दिन पहले मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) बने थे. वह 2022-23 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण का मसौदा तैयार करेंगे, जिसे 31 जनवरी को संसद में पेश किया जाएगा. नागेश्वरन ने मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट विश्वविद्यालय से वित्त में पीएचडी और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), अहमदाबाद से MBA किया है.
नितिन गुप्ता, सीबीडीटी के अध्यक्ष (Nitin Gupta, Chairman of CBDT)
नितिन गुप्ता (Nitin Gupta) 1986 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी हैं, जो आयकर विभाग के प्रशासनिक निकाय, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के प्रमुख हैं. गुप्ता वर्तमान में सीबीडीटी में सदस्य (जांच) के रूप में कार्यरत हैं.
विवेक जौहरी, अध्यक्ष, सीबीआईसी (Vivek Johri, Chairman, CBIC)
विवेक जौहरी केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अध्यक्ष और भारत सरकार के विशेष सचिव हैं. 1985 बैच के एक आईआरएस (सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर) अधिकारी, जौहरी ने अप्रत्यक्ष कर प्रशासन (indirect tax administration) के संपूर्ण सरगम को शामिल करते हुए कई भूमिकाओं में काम किया है, विशेष रूप से नीति निर्माण में. उन्होंने जीएसटी को लागू करने के लिए नीतिगत आधारशिला रखने में भी सक्रिय भूमिका निभाई और संविधान (115वां संशोधन) विधेयक, 2010 का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसने भारत में GST की नींव रखी.
03:18 PM IST