Budget 2023: आने वाले समय में और नहीं होगा निजीकरण! बजट में प्राइवेटाइजेशन के ऐलान की उम्मीद कम, जानिए पूरी डीटेल
Budget 2023: आने वाले समय में सरकार किसी नए निजीकरण पर फैसला नहीं लेगी. आने वाले दिनों में सरकार किसी नई कंपनी का प्राइवेटाइजेशन (Privatisation) नहीं करने वाली है.
Budget 2023: 1 फरवरी को देश का बजट पेश होगा. इसके पहले आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. 16 जनवरी के दिन बजट की डेट को लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है, ऐसे में बजट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से अलग-अलग इंडस्ट्री की मांगें सामने आ रही हैं. बजट को लेकर आने वाले दिनों में क्या ऐलान होगा, वित्त मंत्री मिडिल क्लास से लेकर इनकम टैक्स पेयर्स तक किस सेक्टर में लोगों को क्या राहत दे सकती हैं, इस पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. लेकिन हाल ही में एक अपडेट सामने आया है और वो ये कि आने वाले समय में सरकार किसी नए निजीकरण पर फैसला नहीं लेगी. आने वाले दिनों में सरकार किसी नई कंपनी का प्राइवेटाइजेशन (Privatisation) नहीं करने वाली है.
आगे नहीं होगा कोई प्राइवेटाइजेशन!
ज़ी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, बजट में नई कंपनियों के प्राइवेटाइजेशन को लेकर उम्मीद काफी कम है. इसके अलावा इंश्योरेंस पीएसयू (Insurance PSUs) का विनिवेश भी मुश्किल बताया जा रहा है. इसके अलावा सरकार ने आने वाले आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए बैंकों के निजीकरण की प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
DIPAM का रेवेन्यू टारगेट
सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, सरकार इस बजट में दीपम का टारगेट 60000 करोड़ रुपए से कम रख सकती है. जानकारी के मुताबिक, इस बार सरकार दीपम का टारगेट करीब 40-50 हजार करोड़ रुपए के बीच रख सकती है. बता दें कि देश में प्राइवेटाइजेशन की जिम्मेदारी दीपम देखता है.
#ZBizExclusive | दो सरकारी बैंकों का निजीकरण मुश्किल
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 16, 2023
🔸इंश्योरेंस PSUs का विनिवेश भी मुश्किल
🔸बजट में नई कंपनियों के निजीकरण के ऐलान की उम्मीद कम
क्या आ सकता है Budget 2023 में जानिए तरुण शर्मा से#BudgetOnZee #Budget2023 #ShiningIndia @talktotarun #AnilSinghvi #ZeeBusiness pic.twitter.com/5EnUNcypo9
इस बार बजट में सरकार प्राइवेटाइजेशन को लेकर बड़े ऐलान नहीं कर सकती है. ऐसा बताया जा रहा है कि पिछले साल जो सूचना दी गई थी या जो पाइपलाइन में हैं, उन्हें ही आने वाले समय में पूरा किया जाएगा. इसमें RINL, CCI, SCI समेत कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Sandeep Jain Stock: शॉर्ट टर्म में मोटा मुनाफा दिला सकता है ये शेयर! एक्सपर्ट को भी है पसंद, नोट कर लें TGT
2024 के बाद होगा बैंकों का प्राइवेटाइजेशन
इसके अलावा बजट 2021-22 में सरकार की ओर से ऐलान किया गया था कि दो बैंकों या इंश्योरेंस कंपनियों का निजीकरण करना है, लेकिन आने वाले समय में इस पर अभी रोक लग सकती है. आने वाले बजट में बैंको और इंश्योरेंस कंपनियों के निजीकरण प्रक्रिया में थोड़ा टाइम लग सकता है.
जानकारी के मुताबिक, बैंकों का प्राइवेटाइजेशन 2024 के बाद होगा. 2024 में लोकसभा के आम चुनाव है और चुनावों को देखते हुए बैंकों के निजीकरण पर अभी रोक लग सकती है. सरकार DIPAM के राजस्व को कम करने पर जोर डाल सकती है.
01:43 PM IST