Halwa Ceremony: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बांटा हलवा, आज से बजट पेश होने तक वित्त मंत्रालय में ही रहेंगे ये अधिकारी
Budget 2023 Halwa Ceremony: बजट के पहले गुरुवार को वित्त मंत्रालय में ट्रेडिशनल हलवा सेरेमना आयोजित की गई. इसे बजट डॉक्यूमेंट्स की प्रिंटिंग के शुरुआत के रूप में देखा जाता है.
Budget 2023 Halwa Ceremony: वित्त मंत्रालय में बजट के पहले होने वाली ट्रेडिशनल हलवा सेरेमनी आज गुरुवार को हो गई. 2023-24 के आम बजट से संबंधित डॉक्यूमेंट्स के प्रिंटिंग की शुरुआत के रूप में इस 'Halwa Ceremony' को नॉर्थ ब्लॉक के अंदर फाइनेंस मिनिस्ट्री के बजट प्रेस में आयोजित किया गया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman), केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड (Bhagwat Kishanrao Karad) और पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) वित्त मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस हलवा सेरेमनी को किया गया.
The final stage of the Budget preparation process for Union Budget 2023-24 commenced with the Halwa ceremony in the presence of Union Finance & Corporate Affairs Minister Smt. @nsitharaman, here today.
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 26, 2023
Read more ➡️ https://t.co/jFz9sLN5Iv
(1/5) pic.twitter.com/3Rd3n8bCET
क्यों होती है हलवा सेरेमनी?
बता दें कि भारत में किसी भी शुभ काम करने से पहले मुंह मीठा कराने की परंपरा है. ठीक इसी तरह बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री हलवा सेरेमनी की रस्म अदा करते हैं. इस परंपरा का सालों से पालन किया जा रहा है. बजट से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन करके मुंह मीठा कराया जाता है.
वित्त मंत्रालय में रहेंगे अधिकारी
TRENDING NOW
लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें यह Railway Stock, 2 साल में दिया 330% रिटर्न; जानें पोर्टफोलियो वाला टारगेट
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
गिरावट में भी बनेगा मोटा पैसा! इस मेटल स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
Q2 Results: आमदनी घटने से 31% गिरा Maharatna PSU का नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा भी टूटा, शेयर पर रखें नजर
Maharatna PSU ने किया 3.50 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट, Q2 में 9% बढ़ा मुनाफा
पिछले साल कोविड की वजह से हलवा सेरेमनी नहीं की गई थी लेकिन इस साल हलवा सेरेमनी 26 जनवरी यानी कि गुरुवार को होगी. इतना ही नहीं, 26 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक बजट से जुड़े सभी अधिकारी वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के भीतर ही रहेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बजट के बेहद गोपनीय दस्तावेजों (Budget Document) को तैयार करने के दौरान इसमें शामिल अधिकारी और कर्मचारी करीब 10 दिनों के लिए पूरी दुनिया से कट जाते हैं. यहां तक कि उन्हें अपने घर में जाने की भी परमीशन नहीं होती. जब तक बजट पेश नहीं हो जाता, तब तक इन लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर व्यवस्था चाक-चौबंद होती है.
हलवा सेरेमनी के बाद शुरू होता है लॉक इन पीरियड
बजट बनाने और इसकी छपाई से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों का लॉक इन पीरियड हर साल हलवा सेरेमनी के बाद शुरू होता है. हालांकि पिछली साल कोविड-19 प्रोटोकॉल्स को फॉलो करते हुए केंद्रीय बजट पहली बार पेपरलेस रूप में पेश किया गया था और बजट टीम में शामिल कोर स्टाफ को लॉक इन में भेजने से पहले मिठाई बांटी गई थी.
एक बार लॉक इन पीरियड शुरू होने के बाद कोई भी बाहरी व्यक्ति वित्त मंत्रालय में प्रवेश नहीं कर सकता. मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता. इंटरनेट के इस्तेमाल पर पाबंदी रहती है. सिर्फ लैंडलाइन के जरिए ही बातचीत हो पाती है.
04:58 PM IST