Rooftop Solar: FY25 में छतों पर 1000 सोलर पैनल लगाएगी BSES, इस साल अभी तक लगाए इतने
Rooftop Solar: छतों पर सबसे ज्यादा 3,650 सोलर यूनिट्स उपकरण डोमेस्टिक सेगमेंट में लगाई गईं. इसके बाद कमर्शियल सेगमेंट में 1,087 यूनिट्स, शिक्षण संस्थानों में 939 यूनिट्स, इंडस्ट्रियल सेक्टर में 85 यूनिट्स और अन्य सेक्टर्स में 129 यूनिट्स स्थापित की गईं.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Rooftop Solar: पावर सेक्टर की कंपनी बीएसईएस (BSES) ने अभी तक छतों पर 6,000 सोलर यूनिट्स लगाई हैं और उसकी योजना अगले वित्त वर्ष में कम से कम 1,000 और यूनिट्स लगाने की है. अधिकारियों ने कहा कि छतों पर सबसे ज्यादा 3,650 सोलर यूनिट्स उपकरण डोमेस्टिक सेगमेंट में लगाई गईं. इसके बाद कमर्शियल सेगमेंट में 1,087 यूनिट्स, शिक्षण संस्थानों में 939 यूनिट्स, इंडस्ट्रियल सेक्टर में 85 यूनिट्स और अन्य सेक्टर्स में 129 यूनिट्स स्थापित की गईं.
बीएसईएस (BSES) ने एक बयान में कहा, छत पर लगने वाले सोलर नेट मीटरिंग की प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक रही. रेजिडेंशियल, एजुकेशनल और कमर्शियल प्रतिष्ठानों सहित सभी श्रेणियों के उपभोक्ता बड़े पैमाने पर छत पर सोलर नेट मीटरिंग के प्रति आकर्षित हुए हैं.
ये भी पढ़ें- नए साल का तोहफा! छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव, सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज 0.20% बढ़ी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
बयान के मुताबिक सबसे ज्यादा बिजली खपत कमर्शियल सेगमेंट में 57 मेगावाट पीक (एमडब्ल्यूपी) रही. इसके बाद एजुकेशनल सेक्टर में 45 एमडब्ल्यूपी, इंडस्ट्रियल सेगमेंट में छह एमडब्ल्यूपी और अन्य में 11 एमडब्ल्यूपी खपत रही है.
06:50 PM IST