Budget: संसद के बजट सत्र में आ सकता है कॉम्पिटिशन लॉ अमेंडमेंट बिल, इस कानून में भी संशोधन पर हो रहा विचार
Budget Session: कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (Corporate Affairs Ministry) एक नया डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून (New Digital Competition Law) बनाने के लिए संसदीय समिति के सुझावों की समीक्षा कर रहा है.
Budget Session: सरकार एक संसदीय समिति के अलग-अलग सुझावों पर विचार करने के बाद संसद के आगामी बजट सत्र (Budget Session) में कॉम्पिटिशन लॉ में संशोधन (Competition Law Amendment Bill) का प्रस्ताव रख सकती है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. इसके अलावा, इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) के साथ कंपनी अधिनियम, 2013 में संशोधनों के लिए विचार-विमर्श चल रहा है.
अधिकारी ने यह भी कहा कि कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (Corporate Affairs Ministry) एक नया डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून (New Digital Competition Law) बनाने के लिए संसदीय समिति के सुझावों की समीक्षा कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Brokerage Stocks: Kotak सिक्योरिटीज की रडार पर ये 8 ऑटो स्टॉक्स, Buy-Sell की दी सलाह, जानिए टारगेट
पिछले साल 5 अगस्त को संसद में पेश किया गया था कॉम्पिटिशन लॉ
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कॉम्पिटिशन कानून में संशोधन के लिए एक विधेयक पिछले साल 5 अगस्त को संसद में पेश किया गया था और बाद में इसे पार्टियामेंट्री स्टैंडिंग कमिटी ऑन फाइनेंस को भेज दिया गया था. समिति ने पिछले साल 13 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट पेश की और समिति की अलग-अलग सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय अब एक संशोधन विधेयक लेकर आएगा.
अधिकारी ने कहा कि कॉम्पिटिशन कानून में संशोधन के लिए विधेयक संसद के बजट सत्र में आने की उम्मीद है. पिछले साल अगस्त में पेश किए गए विधेयक के प्रस्तावों में ‘मुकदमों को कम करने के लिए निपटान और प्रतिबद्धता ढांचे’ की शुरुआत और मौजूदा गुटबंदी जांच के मामले में संबंधित पक्षों द्वारा अन्य गठजोड़ का खुलासा करने पर कम जुर्माने के रूप में प्रोत्साहन शामिल है. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू होगा.
ये भी पढ़ें- ड्रैगन फ्रूट की खेती ने बदल दी किस्मत, अब हो रही तगड़ी कमाई, अपनाया ये तरीका
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:19 PM IST