Budget 2024: बजट सत्र शुरू होने से पहले PM Modi का संबोधन, नारी शक्ति से लेकर अगले पूर्ण बजट तक का किया जिक्र
Budget Session: आज से बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है. बजट सत्र में राष्ट्रपति के संबोधन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया है और बजट से जुड़ी तमाम बातों का जिक्र किया है.
अंतरिम बजट 2024 (Interim Budget) गुरुवार 1 फरवरी को पेश होने जा रहा है. बजट पेश होने से पहले आज 31 जनवरी से बजट सत्र (Budget Session) की शुरुआत होगी. बजट सत्र राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू होगा. सुबह 11 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई संसद में पहली बार दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सदस्यों को संबोधित करेंगी. राष्ट्रपति के संबोधन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया है.
नारी शक्ति उत्सव
संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस नए संसद भवन में बुलाए गए पहले सत्र के अंत में, संसद ने एक सुंदर निर्णय लिया - नारी शक्ति वंदन अधिनियम. उसके बाद, 26 जनवरी को हमने देखा कि देश ने कैसे अनुभव किया नारी शक्ति का सामर्थ्य, उसका शौर्य, उसके संकल्प की ताकत. आज जब बजट सत्र शुरू होगा तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मार्गदर्शन और कल जब निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी - एक प्रकार से ये नारी शक्ति का उत्सव है.
#WATCH | Budget Session | PM Narendra Modi says, "...At the end of the first session that was convened in this new Parliament building, the Parliament took a graceful decision - Nari Shakti Vandan Adhiniyam. After that, on 26th Jan we saw how the country experienced the… pic.twitter.com/gvpD7fX8C3
— ANI (@ANI) January 31, 2024
नई सरकार के बाद हम पूर्ण बजट लाएंगे
पीएम ने कहा कि चुनाव के पहले अंतरिम बजटस पेश करने की परंपरा रही है, इसलिए हम भी परंपरा का निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट भी हम ही लेकर आएंगे. पीएम ने कहा कि इस बार देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 'दिशा-निर्देशक बातें' लेकर बजट पेश करेंगी. मेरा दृढ़ विश्वास है कि देश हर दिन प्रगति की नई ऊंचाइयों को पार करते हुए आगे बढ़ रहा है.
#WATCH | "We are going to follow the tradition of presenting a full budget after the new government is formed," says PM Modi at the beginning of the interim Budget session of Parliament. pic.twitter.com/liw03YEgeQ
— ANI (@ANI) January 31, 2024
विपक्ष पर भी साधा निशाना
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इस मौके पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि 10 वर्ष में जिसको जो रास्ता सुझा उस प्रकार से संसद में सब ने अपना अपना कार्य किया. जिनको आदतन हुड़दंग करने का स्वभाव बन गया है, वे आत्मनिरीक्षण करेंगे कि उन्होंने संसद सदस्य के रूप में अपने कार्यकाल में क्या किया. जिन लोगों ने संसद में सकारात्मक योगदान दिया, उन्हें सभी याद रखेंगे, लेकिन जिन सदस्यों ने संसद में व्यवधान पैदा किया, उन्हें शायद ही याद किया जाएगा. यह बजट सत्र पश्चाताप और सकारात्मक पदचिह्न छोड़ने का एक अवसर है. मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि वे इस अवसर पर न चूकें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.
11:04 AM IST