Parliament Budget Session 2024: राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ आज से हुई बजट सत्र की शुरुआत...1 फरवरी को पेश होगा बजट
Parliament Budget Session 2024: गुरुवार 1 फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट 1 फरवरी को पेश होगा. इससे पहले आज 31 जनवरी को बजट सत्र की शुरुआत होगी. बजट सत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू होगा.
Parliament Budget Session 2024: बजट 2024 पेश होने से पहले संसद में आज से बजट सत्र (Budget Session 2024) की शुरुआत हो गई. बजट सत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ. सुबह 11 बजे राष्ट्रपति मुर्मू ने नई संसद में पहली बार दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सदस्यों को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि ये नए संसद भवन में यह मेरा पहला संबोधन है. इस भव्य भवन का निर्माण अमृत काल के आरंभ में हुआ है. इसमें 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की खुशबू भी है...इसमें लोकतांत्रिक और संसदीय परंपराओं के सम्मान का संकल्प भी है. इसके अलावा, इसमें 21वीं सदी के नए भारत की नई परंपराओं के निर्माण का भी संकल्प है. मुझे विश्वास है कि इस नए भवन में नीतियों पर सार्थक बातचीत होगी. इस बीच राष्ट्रपति ने चंद्रयान-3, G20 शिखर सम्मेलन, एशियन गेम्स, अटल टनल जैसी तमाम उपलब्धियों का भी जिक्र किया.
बता दें कि आज से शुरू हुआ बजट सत्र 9 फरवरी तक चलेगा. कल यानी गुरुवार 1 फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश होगा. हालांकि ये अंतरिम बजट होगा. चुनावी साल होने के कारण सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी. चुनाव संपन्न होने के बाद जब नई सरकार गठित हो जाएगी, तब पूर्ण बजट पेश किया जाएगा.
क्या होता है अंतरिम बजट - What is interim budget?
अंतरिम बजट (Interim budget) एक तरह का टेम्परेरी फाइनेंशियल प्लान होता है. इसमें नई सरकार के कार्यभार संभालने तक के लिए संसद से जरूरी खर्च के लिए मंजूरी लेनी होती है. चुनावी साल में अंतरिम बजट पेश किया जाता है और ये करीब दो से चार महीने की अवधि का होता है.
कितने बजे शुरू होगा बजट भाषण - Budget Speech Time
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
बजट एक प्रक्रिया है. इसलिए सभी प्रोटोकॉल का ख्याल रखा जाता है. सुबह 9 बजे वित्त मंत्री अपने घर से नॉर्थ ब्लॉक के लिए रवाना होंगी. इसके बाद नॉर्थ ब्लॉक में अधिकारियों से मिलेंगी. फिर मीडिया के लिए फोटो सेशन होगा. इसके बाद राष्ट्रपति से मंजूरी ली जाएगी. करीब 10.15 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. इसमें बजट को मंजूरी दी जाती है. इसके बाद वित्त मंत्री लोकसभा पहुंचेंगी. 11 बजे बजट पेश होता है.
कहां देख सकते हैं लाइव - Where to watch Budget Live Streaming
केंद्रीय बजट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाती है. इसके आप लाइव देख पाएंगे. ऑफिशियल चैनल दूदर्शन और संसद टीवी पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इसके अलावा PIB के सोशल प्लेटफॉर्म पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इसके अलावा वित्त मंत्रालय के Youtube चैनल पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
ज़ी बिज़नेस पर भी लाइव देखें बजट
ज़ी बिज़नेस के दर्शक भी इसे लाइव देख सकते हैं. ज़ी बिज़नेस चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी. बजट भाषण के लिए हमारी सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा ज़ी बिज़नेस Live TV पर भी लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा बजट की हर अपडेट पढ़ने के लिए लाइव ब्लॉग और आर्टिकल्स को फोलो कर सकते हैं.
11:53 AM IST